Advertisement

परिवार में रार? शरद पवार के चुनाव ना लड़ने पर पोते ने कहा– दोबारा करें विचार

Lok Sabha Elections विपक्ष के बड़े राजनीतिक दल NCP में अनबन की खबरें हैं. शरद पवार के चुनाव ना लड़ने के फैसले पर उनके ही पोते रोहित पवार ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

शरद पवार, रोहित पवार शरद पवार, रोहित पवार
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है, हर कोई चुनाव लड़ने की होड़ में लगा है. महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा चेहरा और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन उनके इस फैसले पर परिवार में ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

शरद पवार के पोते रोहित पवार ने फेसबुक पोस्ट लिख शरद पवार से उनके फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है.

दरअसल, शरद पवार ने ऐलान किया कि वह इस बार आम चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. हालांकि खबरें ये भी हैं कि चुनाव लड़ने को लेकर पवार परिवार में अनबन चल रही है. पहले शरद पवार ने कहा था कि उनके परिवार से वो और सुप्रिया सुले ही चुनाव लड़ेंगे.

लेकिन बाद में उनके भतीजे अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई. इसी बीच शरद पवार ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इसी के बाद से पवार परिवार में अनबन की खबरें आ रही हैं.

अब शरद पवार के बड़े भाई के पोते रोहित पवार ने फेसबुक पोस्ट लिख शरद पवार से अपील की है कि वह अपने विचार पर मंथन करें और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करें.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी साथ में मिलकर बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की 48 सीटों दोनों दल लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार चार चरण में चुनाव होना है.

महाराष्ट्र में कब हैं चुनाव

 चरण/सीट   तारीख  महाराष्ट्र संसदीय क्षेत्र (48 सीट) 
 पहला/7सीट 11.04.19   वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम 
 दूसरा/10सीट   18.04.19 बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर 
 तीसरा/14सीट 23.04.19 जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
 चौथा/17सीट 29.04.19 नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement