Advertisement

पत्नी के प्रचार पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, बोले- मैंने निभाई रामायण की परंपरा

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की ओर से लखनऊ संसदीय सीट से प्रत्याशी पूनम सिन्हा के प्रचार करने पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि वे पत्नी धर्म निभाने के लिए पूनम सिन्हा के साथ नामांकन और रोड  शो के दौरान मौजूद रहे.

(फाइल फोटो- शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूनम सिन्हा) (फाइल फोटो- शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूनम सिन्हा)
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 20 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से लोकसभा प्रत्याशी हैं. उनकी पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) से चुनावी मैदान में हैं. पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा का लखनऊ में उनके साथ रहना कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आया. पार्टी के स्थानीय नेताओं को इस बात से शिकायत थी कि कैसे कांग्रेस के नेता होकर शत्रुघ्न सपा प्रत्याशी के नामांकन और रोड शो में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

लखनऊ से ही कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सबसे पहले उनके लखनऊ दौरे पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पति धर्म निभाया है अब पार्टी धर्म का पालन करें और एक दिन मेरे लिए भी प्रचार करें. आचार्य प्रमोद को यह नागवार गुजरा कि कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सपा और अखिलेश के लिए क्यों चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन भी नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान पर अपनी ओर से सफाई पेश की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'आचार्य प्रमोद कृष्ण ने जो कहा है मैं उसकी कद्र करता हूं. जहां तक सवाल लखनऊ का है वह स्पेशल केस था. मैं रामायण की परंपरा के मुताबिक अपनी पत्नी का साथ निभा रहा था. लखनऊ जाने को लेकर जितने भी लोग कांग्रेस में काम करते हैं उन सब को यह बात पता थी.'

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि '2014 की तरह 2019 में मोदी लहर नहीं है. जिस तरह नौजवान के लिए मोदी लहर, कहर बन गई है. यह लड़ाई अधर्म और धर्म के बीच की है.'

बता दें पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक बता दिया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत भी की थी. हालांकि पत्नी के प्रचार पर शत्रुघ्न सिन्हा पहले ही कह चुके हैं कि वे कांग्रेस की सहमति मिलने के बाद ही प्रचार कर रहे हैं.

इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि पूनम सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं लेककिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया. लखनऊ में 6 मई को वोटिंग होगी. फिलहाल लखनऊ संसदीय सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं. इस बार का मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा और राजनाथ सिंह के बीच का है. यह सीट बीजेपी के गढ़ की तरह देखी जाती रही है.

लोकसभा चुनाव 2014 में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी. राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले थे. फिलहाल रीता बहुगुणा जोशी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement