Advertisement

सो सॉरी गली क्रिकेट: चुनावी सीजन में एक वीडियो गेम-चेंजर

So Sorry Gully Cricket ‘सो सॉरी गली क्रिकेट’ में मज़ा और मनोरजंन, दोनों का दिलचस्प मिलन आम चुनाव और क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले देखा जा सकता है.

सो सॉरी गली क्रिकेट में 85 मैच शामिल हैं सो सॉरी गली क्रिकेट में 85 मैच शामिल हैं
खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

अगर राजनेताओं को पारंपरिक नियमों का पालन नहीं करना हों तो हाज़िर है एक आदर्श पिच. इंडिया टुडे की ‘सो सॉरी सीरीज़’ ने इस थ्योरी को एक नए अंदाज़ से खंगाला. अब इसके ब्लॉकबस्टर पॉलिटून्स को वीडियो गेम में गली क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. मज़ा और मनोरजंन, दोनों का दिलचस्प मिलन आम चुनाव और क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले देखा जा सकता है.

Advertisement

यहां क्लिक कर करें डाउनलोड

‘सो सॉरी गली क्रिकेट’ का गुरुवार को मुंबई में FICCI FRAMES इवेंट में क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर, मेडीसन वर्ल्डवाइड के चेयरमैन सैम बलसारा और आईपीजी मीडिया ब्रैंड्स CEO शशि सिन्हा ने आगाज़ किया.  

अपने तरह के अनोखे इस एप में एनिमेटेड कार्टून वीडियोज़ का इस्तेमाल किया गया है जो पारंपरिक तौर पर भारत की गलियों और सड़कों पर खेले जाने वाले क्रिकेट का गेम में लुत्फ़ दिलाएंगे. ये क्रिकेट का वह रूप है जिसका हर भारतीय ने बचपन और किशोरावस्था में आनंद लिया है.   

सो सॉरी गुली क्रिकेट ऐप का स्क्रीनशॉट

‘सो सॉरी गली क्रिकेट’ उस शानदार आर्टवर्क से सज्जित है जिससे हर भारतीय को अपना जुड़ाव महसूस होगा. देखने में शानदार इस गेम में मुंबई की पृष्ठभूमि पर ‘दूधिया’ और ‘मच्छीवाली’ जैसे एक से बढ़कर एक मज़ेदार पात्र भरपूर मनोरंजन करते नज़र आएंगे.   

Advertisement

सो सॉरी गली क्रिकेट में 85 मैचों का समावेश है और इसमें गली क्रिकेट को फॉलो किया गया है,  जो नियमों के मामले में लचीला होता है. इसमें अंडर आर्म बोलिंग और एक टप्पे वाले कैच आउट की इजाज़त है.

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी ने इस मौके पर कहा, ‘हम इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से FRAMES में नए एप ‘सो सॉरी गली क्रिकेट’का विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में लॉन्च का एलान करते हुए बहुत उत्साहित हैं.’  

उन्होंने कहा, ‘एक जिम्मेदार मीडिया हाउस के नाते हमारा मकसद ज़िंदगी और राजनीति को इस तरह से दर्शाने का है जो ज्यादा इंटरएक्टिव, वास्तविक और दिलचस्प हो. साथ ही मौजूदा वक्त में जब भारत आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है हम अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां बांट रहे हैं. हमारा लगातार प्रयास रहा है कि अपने दर्शकों की ज़रूरतों का ध्यान रखें और इसके लिए तकनीक और रचनात्मकता का अभिनव इस्तेमाल करें.’

गावस्कर ने इस अवसर पर गली क्रिकेट खेलने के अपने दिनों को याद किया. लेकिन जब उनसे लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पसंद का व्यक्ति बताने को कहा गया तो उन्होंने इस बाउंसर पर डक करना ही बेहतर समझा.

गावस्कर ने कहा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की हथेली नहीं देखी है. अगर ऐसा होता तो मैं आपको बता सकता. इसलिए सर्वोत्तम शख्स ही जीते.’  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘मैंने विराट कोहली की हथेली को भी नहीं देखा है लेकिन मुझे उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा.’

Advertisement

सो सॉरी गली क्रिकेट ऐप की लॉन्चिंग के दौरान FICCI FRAMES 2019 में सुनील गावस्कर

स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एप में तीन प्रारूप हैं. शॉर्ट फॉर्मेट पांच ओवर का है, महासंग्राम में जीतने के लिए 15 कप दांव पर है. साथ ही गलियों का राजा को गली क्रिकेट चैम्पियन का खिताब जीतने की ख़ातिर 15 मैचों पर कब्ज़े के लिए खिलाड़ियों की ज़रूरत है.

एड गुरु बलसारा ने एप के लॉन्च पर कहा, ‘ये राजनीति और क्रिकेट से बड़ा हो सकता है. खास तौर पर जब आम चुनाव और वर्ल्ड कप क्रिकेट दोनों आने वाले हैं. ये बेहतरीन आइडिया है. ऐसे में जब गेमिंग का प्रचलन बढ़ रहा है, मैं आश्वस्त हूं कि ये बहुत लोकप्रिय होगा.’

गेम्स2विन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और CEO आलोक केजरीवाल ने एप को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्ट उत्पाद बताया.

केजरीवाल ने कहा, ‘क्रिकेट को देश में धर्म की तरह लिया जाता है. वहीं सो सॉरी के किरदारों में भरपूर मसाला है. इन दोनों का संगम निश्चित रूप से कारगर रहेगा.’ इस एप को केजरीवाल की कंपनी ने विकसित किया है. केजरीवाल ने कहा, आप सभी किरदारों और आवाज़ों को पहचान सकते हैं. ये कानों को सुनने में भी अच्छा लगेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement