Advertisement

घोषणापत्र के कवरपेज पर राहुल की छोटी फोटो लगने से नाखुश सोनिया गांधी

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस के मेनिफेस्टो का कवर पेज पसंद नहीं आया है. इसको लेकर उन्होंने घोषणापत्र कमेटी के सदस्य को भी फटकार लगाई है.

घोषणापत्र के कवरपेज से नाखुश सोनिया गांधी घोषणापत्र के कवरपेज से नाखुश सोनिया गांधी
कुमार विक्रांत/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले भारतीय जनता पार्टी ने मेनिफेस्टो को लेकर सवाल उठाए तो अब घर से ही आवाज उठी है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी घोषणापत्र के कवर पेज से नाराज़ हैं. कवर पेज पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर का साइज काफी छोटा है, इसी पर सोनिया गांधी ने आपत्ति जताई है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों की मानें तो मेनिफेस्टो के फ्रंट पेज से नाराज सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार भी लगाई थी. सोनिया का कहना है कि घोषणापत्र का कवर पेज आकर्षित करने वाला होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. साथ ही राहुल गांधी की तस्वीर भी बड़ी होनी चाहिए थी, जो छोटी तस्वीर लगी है वो प्रभावित करने वाली नहीं है. साथ ही इस पेज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर ना होने पर भी नाराजगी जताई है.

सोनिया ने कहा कि घोषणापत्र के अंदर की बातें अच्छी हैं, लेकिन कवर प्रभावित करने वाला नहीं है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को जब मेनिफेस्टो लॉन्चिंग का कार्यक्रम शुरू होने वाला था तभी सोनिया गांधी ने राजीव गौड़ा को फटकार लगाई थी.

मंच पर जाने से पहले सोनिया गांधी ने उन्हें फटकार लगाई थी, राजीव गौड़ा ने समझाने की कोशिश की तब भी सोनिया संतुष्ट नहीं हुई थीं. पूरे कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने चुप्पी ही साधे रखी.

Advertisement

इसके अलावा जब मंच पर संचालन करते वक्त पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगर कोई सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह से सवाल करना चाहता है तो कर सकता है. इस पर भी सोनिया गांधी ने सवाल लेने से ही मना कर दिया था.

कैसा है घोषणापत्र का फ्रंटपेज?

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के कवर पेज पर एक रैली की तस्वीर लगी है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ है. इसमें सबसे ऊपर लिखा है ‘हम निभाएंगे’, तो सबसे नीचे पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की छोटी सी तस्वीर है. राहुल की तस्वीर के साथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह की तस्वीर भी है.

गौरतलब है कि घोषणापत्र को लॉन्च करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे ऐतिहासिक बताया था, उनका कहना था कि इसको तैयार करते वक्त आम लोगों की राय ली गई है और इसमें सिर्फ उन्हीं बातों को शामिल किया गया है जो सच हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement