Advertisement

आजतक से बोले अखिलेश यादव- UP में कांग्रेस कमजोर, कल होगा मायावती से गठबंधन का ऐलान

Akhilesh Mayawati Alliance समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को होने वाली गठबंधन की घोषणा में सिर्फ सपा और बसपा होंगी. कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में कांग्रेस का भले ही दबदबा हो लेकिन उत्तर प्रदेश में इस पार्टी की हालत मजबूत नहीं है.

फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव
राहुल श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने आजतक से कहा है कि वे शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों पार्टियां मिलकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी. अखिलेश ने अपने गठबंधन की रुपरेखाबताते हुए कहा कि ये डर और मजबूरी का गठबंधन नहीं है बल्कि ये आम लोगों का गठबंधन है. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को होने वाली गठबंधन की घोषणा में सिर्फ सपा और बसपा होंगी. कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में कांग्रेस का भले ही दबदबा हो लेकिन उत्तर प्रदेश में इस पार्टी की हालत मजबूत नहीं है. एसपी-बीएसपीके गठबंधन में जब कांग्रेस को रखने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस पर अभी टिप्पणी नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने सीटों के बंटवारे पर भी कुछ टिप्पणी करने से इनकार किया. 

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने सिखाया कि कैसे दलों को जोड़कर, दूसरी पार्टियों से ताकत लेकर चुनावी गणित के लिए तैयार होना है. अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को धोखा मिला, इससे किसी गरीब को फायदा नहीं हुआ. अखिलेश ने कहा कि वे कहा करते थे कि मोदी को हराने के लिए अगर 2 कदम पीछे हटना पड़ा तो वे तैयार हैं, उन्होंने कहा कि उनका ये फार्मूला फूलपुर, गोरखपुर और कैराना में कामयाब हुआ. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोक दल की एकता से बीजेपी सीएम के क्षेत्र में हारी, डिप्टी सीएम के क्षेत्र में हारी. 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खुद को या फिर मायावती को पीएम पद का दावेदार मानते हैं? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर देश का अगला पीएम उत्तर प्रदेश से हो. अखिलेश ने कहा कि वे इसके लिए कोशिश करेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा किबीजेपी के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के इशारे पर ही उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement