Advertisement

पीएम मोदी के ट्वीट पर अखिलेश बोले- दिल खुश हुआ, अधिक मतदान करें और नया PM चुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें. अखिलेश के अलावा अक्षय कुमार और एआर रहमान भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'दिल ख़ुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की अपील कर रहे हैं. मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें.'

पीएम मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा,'मैं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आप लोगों से अपील करता हूं. अधिक से अधिक मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है.'

Advertisement

वहीं, एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में निहित है. हमारे राष्ट्र और उसके मतदाताओं के बीच वोटिंग एक सुपरहिट प्रेम कथा है.

इसके अलावा सिंगर एआर रहमान ने लिखा, 'जी हम करेंगे..धन्यवाद'

पीएम मोदी ने की चार अपील

पीएम मोदी ने देश के नामचीन हस्तियों को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था, 'लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement