Advertisement

सपा ने जारी किया विजन डाक्यूमेंट, अखिलेश बोले- सामाजिक न्याय से होगा बदलाव

अखिलेश यादव ने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए है. इसके जरिये बीजेपी को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि इस किताब में बताया गया है कि मौजूदा सरकार ने कैसे अमीर लोगों को और अमीर बानाया है. किताब में यह भी बताया गया है कि गरीब कैसे और गरीब बन गया है.

अखिलेश यादव (फेसबुक) अखिलेश यादव (फेसबुक)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि हम एक किताब निकाल रहे हैं जो कि हमारे नेताओं और लोगों के लिए है. इससे लोग जान सकेंगे कि सामाजिक न्याय क्या है और इससे कैसे बदलाव लाया जा सकता है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. यह सवाल पूछे जाने पर कि दोनों दलों ने संयुक्त रूप से अपना मेनिफेस्टो क्यों जारी नहीं किया. लेकिन अखिलेश यादव इस सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए है. इसके जरिये बीजेपी को जवाब देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि इस किताब में बताया गया है कि मौजूदा सरकार ने कैसे अमीर लोगों को और अमीर बानाया है. किताब में यह भी बताया गया है कि गरीब कैसे और गरीब बन गया है.

सपा प्रमुख ने जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा कि बिना सामाजिक परिवर्तन के देश में बदलाव नहीं आ सकता है. केंद्र सरकार को आड़े लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबी के आंकड़े छिपा रही है. सरकार बेरोजगारी के आंकड़े छिपा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़े छिपाती है जबकि ये आंकड़े आईएमएफ और विश्व बैंक स्वीकार करता है. फिर सरकार इसे बताती क्यों नहीं है?

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारा घोषणा पत्र नहीं है बल्कि विजन डाक्यूमेंट है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग वायरस वाले ट्वीट पर अखिलेश ने करार जवाब. उन्होंने कहा कि ये ट्वीट उनका नहीं हो सकता. किसी से करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी फ्रांस में कहते हैं कि हमारा जींस एक है. और योगी बोलते हैं कि वायरस है. हो सकता है मुख्यमंत्री जी के पास कोई वायरस हो, उससे लिखवा लिया हो. उन्हें तो ट्विटर चलाने नहीं आता है.

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों, रसोइए और बेरोजगार लोगों की समस्याएं हैं. लेकिन एक दल कहता है कि योजना आयोग खराब था, एक दूसरा दल कहता है कि नीति आयोग खराब है. हमारी सरकार आई तो खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों दल एक जैसे ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement