Advertisement

मुलायम के समधी बोले- नहीं चलेगा अखिलेश-मायावती का गठबंधन

फिरोजाबाद के सिरसागंज से विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव घुटने टेक दें तभी सपा- बसपा का गठबंधन चलेगा.

काफी समय से रामगोपाल यादव की खिलाफत कर रहे हरिओम यादव (फाइल फोटो) काफी समय से रामगोपाल यादव की खिलाफत कर रहे हरिओम यादव (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन के बाद अब सपा में ही बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के फिरोजाबाद के सिरसागंज से विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरिओम यादव का कहना है कि यह गठबंधन नहीं चलेगा, अगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष घुटने टेक दें तभी सपा- बसपा का गठबंधन चलेगा. विधायक ने सपा के खिलाफ शिकोहाबाद में 22 जनवरी को पोल खोलो सम्मेलन बुलाया गया है, इसमें लोगों को बताया जाएगा कि पांच साल में सपा के कार्यकर्ताओं के साथ क्या-क्या किया गया.

Advertisement

बता दें, सपा विधायक ने रविवार को कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसे विशाल हृदय वाले व्यक्ति के साथ गठबंधन नहीं चला तो इनके साथ कैसे चलेगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घुटने टेक दें तो ही यह संभव हो सकेगा. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और सांसद अक्षय यादव पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया.

काफी समय से रामगोपाल यादव की खिलाफत कर रहे हरिओम यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव भाजपा से मिले हैं. जिले के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जयवीर सिंह से उनकी सांठगांठ है. रामगोपाल ने पूर्व मंत्री के साथ मिलकर उनके (हरिओम यादव) और बेटे विजय प्रताप उर्फ छोटू के ही खिलाफ तमाम साजिशें रचीं.

हरिओम यादव ने कहा कि मैंने सिरसागंज क्षेत्र में जितना विकास अखिलेश यादव के सहयोग से कराया, उतना पूरे उत्तर प्रदेश की किसी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ, लेकिन सांसद और उनके पिता क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं. सांसद ने यदि यहां विकास कराया होता तो टूंडला, जसराना, शिकोहाबाद में दिखाई देता.

Advertisement

विधायक ने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ेंगे. यदि नहीं लड़ते हैं तो जनता जो फैसला करेगी वहीं हम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement