Advertisement

राहुल गांधी की जनसभा से पहले तमिलनाडु में गिरा चुनावी मंच

कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का मंच ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली को संबोधित करेंगे और उससे पहले सभी इंजताम किए जा चुके होंगे.

राहुल गांधी (PTI फोटो) राहुल गांधी (PTI फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

तमिलनाडु के थेनी शहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक चुनावी सभा के लिए बनाया गया मंच गिर गया. राहुल गांधी की सभा शुक्रवार को होनी है, हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष यहां पार्टी के उम्मीदवार ई. वी. के. एस. इलांगोवन के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement

यह मंच थेनी-अन्नानजी मार्ग के पास भव्य तरीके से बनाया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ता मंच ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली को संबोधित करेंगे और उससे पहले सभी इंजताम किए जा चुके होंगे. राहुल गांधी आज 4 बजे के करीब यहां एक जनसभा को संबोधित करने है.

कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक तमिलनाडु में राहुल गांधी शुक्रवार को 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली 11 बजे कृष्णागिरी में होगी. इसके बाद दोपहर एक बजे के करीब राहुल सलेम जिले में एक जनसभा करेंगे. इसके बाद उन्हें थेनी में जनसभा करनी थी, जिसके लिए तैयार किया गया मंच गुरुवार को ढह गया. थेनी की रैली के बाद राहुल गांधी शाम 6 बजे के करीब मदुरई में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

मिशन साउथ पर PM मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज बीजेपी के चुनावी प्रचार के लिए दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी केरल में दो चुनावी सभाएं करेंगे साथ ही वह बेंगलुरु और उडुपी में भी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हासन और तुमकुर में चुनावी रैलिया करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement