Advertisement

नामांकन के बाद बोले सनी देओल- राजनीति की समझ नहीं, लेकिन मैं राष्ट्रवादी हूं

नामांकन के वक्त सनी देओल के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जितेंद्र सिंह समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी रहे. नामांकन के बाद सनी देओल एक रैली भी करेंगे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रवाना होना है. सनी देओल ने अपने असली नाम अजय सिंह देओल के नाम से नामांकन किया है.

सनी देओल ने किया नामांकन सनी देओल ने किया नामांकन
अशोक सिंघल
  • गुरदासपुर, पंजाब,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने आज अपना नामांकन कर दिया है. उनके साथ उनके भाई और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी साथ रहे. सनी देओल ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था.

आज उनके साथ नामांकन के वक्त केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जितेंद्र सिंह समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी रहे. नामांकन के बाद सनी देओल के एक रैली भी करेंगे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रवाना होना है. सनी देओल ने अपने असली नाम ‘अजय सिंह देओल’ के नाम से नामांकन किया है.

Advertisement

नामांकन के बाद सनी देओल ने कहा कि ढाई किलो के हाथ की ताकत उनके समर्थकों से आती है. उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति का ज्ञान नहीं है लेकिन मैं राष्ट्रभक्त हूं. सनी बोले कि हम देश को एकजुटने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, मोदी जी हमारे साथ हैं. आप लोग जो भी कहोगे, मैं वही करूंगा.

.

दरअसल, आज ही मुंबई में मतदान है और सनी मुंबई के वोटर हैं. हालांकि, वह 1 मई से लगातार गुरदासपुर में चुनावी सभाएं करेंगे और चुनाव तक यहां ही डेरा डालेंगे. सनी के लिए उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी प्रचार करेंगे.

सनी देओल का मुकाबला यहां कांग्रेस के सुनील जाखड़ से है. उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. उनसे पहले इस सीट से बीजेपी की तरफ से विनोद खन्ना चार बार सांसद रह चुके हैं. विनोद खन्ना साल 1998, 1999, 2004 और 2014 में यहां से सांसद रहे थे.

Advertisement

सनी देओल ने नामांकन करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका. नीले रंग की शर्ट के साथ नीले रंग की पगड़ी बांधे अभिनेता सनी, जो खुद एक सिक्ख हैं वह अपने समर्थकों के साथ हाथ जोड़े मंदिर परिसर में घुसे, इसी लिबास में उन्होंने नामांकन भी किया.

गौरतलब है कि सनी देओल ने बॉलीवुड को 'बॉर्डर', 'बेताब', 'गदर-एक प्रेमकथा', 'घायल', घातक जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

नामांकन से पहले रविवार को सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सनी से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और उनका ही एक डायलॉग लिखा था, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा’.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement