Advertisement

AIADMK ने पनीरसेल्वम के बेटे, थंबीदुरई को मैदान में उतारा

उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेलवम के बेटे पी रविंद्रनाथ कुमार को थेनी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है.

उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (फोटो-इंडिया टडुे आर्काइव) उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (फोटो-इंडिया टडुे आर्काइव)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिसमें लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और पूर्व मंत्रियों सहित मौजूदा सांसदों को जगह दी गई है.

थंबीदुरई करूर से मैदान में होंगे जबकि पी वेणुगोपल और जे. जयवर्द्धन को तिरूवल्लूर (एससी) और दक्षिण चेन्नई से मैदान में उतारा गया है. उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेलवम के बेटे पी रविंद्रनाथ कुमार को थेनी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है. इसी तरह से पोल्लाची से मौजूदा सांसद सी महेंद्रन फिर से इसी सीट से प्रत्याशी होंगे. यह सीट पिछले चार दशक से अन्नाद्रमुक का मजबूत गढ़ रहा है.

Advertisement

एक बयान में अन्नाद्रमुक ने कहा कि वह 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें सेलम, नमक्कल, कृष्णागिरी, इरोड, करूर, तिरुप्पुर, पोलाची, अरानी, थिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, पेरांबलूर, थेनी, मदुरै, नीलगिरि, तिरुनेवेली, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरूवल्लूर, कांचीपुरम और चेन्नई दक्षिण शामिल हैं. गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के पास वर्तमान में तमिलनाडु की 39 में से 37 सीटें हैं. पीएमके को सात सीटें दी गई हैं. इसमें धर्मपुरी, विल्लुपुरम, अरक्कोणम, कुड्डालोर, चेन्नई सेंट्रल, डिंडीगुल और श्रीपेरंबदूर शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पांच सीटों पर लड़ेगी. इसमें कन्याकुमारी, सिवगंगा, कोयंबटूर, रामनाथपुरम और थूथुक्कुडी शामिल हैं.

डीएमडीके को चार सीटें दी गई हैं - कल्लाकुरुची, त्रिचुरापल्ली, चेन्नई नार्थ व विरुधुनगर. टीएमसी तीन सीटों - तंजावुर, तेनकाशी (पीटी) और वेल्लोर (पीएनके) पर चुनाव लड़ेगी. पुडुचेरी की एकमात्र सीट एन.आर.कांग्रेस को दी गई है. तमिलनाडु में 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Advertisement

अभी हाल में अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ने के लिए बीजेपी के साथ समझौता किया. बीजेपी को राज्य की 39 संसदीय सीटों में से पांच दी गईं हैं. उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के मुताबिक, "2019 लोकसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक गठबंधन में बीजेपी को पांच सीटें दी गई हैं." उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसार, बीजेपी 21 क्षेत्रों में आगामी विधानसभा उप चुनाव में हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमिलनाडु प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा, "हम तमिलनाडु और पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक के साथ संसदीय चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं." उन्होंने कहा, "हम मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमत हैं." गोयल ने कहा, "तमिलनाडु (39 सीट) और पुडुचेरी (1 सीट) में हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे."  डीएमडीके जैसी पार्टियों के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, "गठबंधन सही समय पर हो जाएगा. मैं डीएमडीके के नेता विजयकांत से मुलाकात करूंगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement