Advertisement

PM मोदी को EC ने तीसरी बार दी क्लीन चिट, CM योगी को 'बाबर की औलाद' पर नोटिस

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है. राजस्थान के बाड़मेर में परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान को दिए सन्देश पर कांग्रेस को आपत्ति थी.

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है. बता दें, राजस्थान के बाड़मेर में परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान को दिए सन्देश पर कांग्रेस को आपत्ति थी. आयोग को इसमे आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं लगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है. इस बार उन्हें 'बाबर की औलाद' कहने पर ये नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

बता दें, बाड़मेर की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि हमने ये बम दिवाली पर चलाने के लिए नहीं बनाए हैं बल्कि हमारी सरहदों और अमन पर बुरी निगाह रखने वालों के लिए हैं. इस पर कांग्रेस को आपत्ति थी. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने भाषण देखने के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना.

वहीं, आयोग ने योगी आदित्यानाथ को नोटिस जारी किया है. 19 अप्रैल 2019 को सम्भल में चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भाषण करते हुए 'बाबर की औलाद' की टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भेजे नोटिस में कहा है कि किसी भी प्रत्याशी या प्रचारक को किसी के व्यक्तिगत जीवन या पहचान पर टिप्पणी करना सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है.

आयोग को निर्वाचन अधिकारियों ने भाषण की सीडी और लिखित प्रति भी भेजी है. चुनाव आयोग ने कहा कि प्रथमद्रष्टया आपने (सीएम योगी) गलती की है. आयोग आपको एक मौका देना चाहता है अपनी सफाई देने का. 24 घंटे में अपना जवाब दाखिल करें कि क्या आपने ये सब कहा था. अगर हां तो क्यों?

Advertisement

इससे पहले चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 48 घंटे का बैन लगाया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement