Advertisement

गुजरात: पीएम मोदी सहित ये दिग्गज डालेंगे वोट, सभी 26 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण में ही गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान होना है, जिसे लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

बीजेपी का चुनाव चिन्ह बीजेपी का चुनाव चिन्ह
गोपी घांघर/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण में ही गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान होना है, जिसे लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इस दौरान राजनैतिक दलों के बड़े दिग्गज नेता गुजरात में वोट डालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद के रानीप में सुबह 7:30 वोट डालेंगे, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 9 बजे अहमदाबाद के नारायणपुर इलाके में वोट डालेंगे.

Advertisement

इसके अलावा देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली भी सुबह 9:30 बजे अहमदाबाद के एसजी हाइवे पर मतदान करेंगे. लालकृष्ण आडवाणी भी सुबह 11.30 बजे वोट देंगे, तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल राजकोट में वोट देंगे.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी अपना वोट भरुच में डालेंगे. वहीं बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गुजरात के भावनगर में अपना वोट डालेंगे. वहीं युवा कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल भी अहमदाबाद के ग्रामीण इलाके वीरम गांव में वोट देने पहुंचेंगे. इसके अलावा कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला राजकोट में और मध्य प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल अहमदाबाद में वोट डालेंगी

वहीं, हिंदुत्व और राम मंदिर के नाम पर देश में भाजपा के विरोध में अपनी खुद की राजनैतिक पार्टी लेकर आए डॉ. प्रवीण तोगड़िया भी अहमदाबाद में ही वोट डालेंगे.

Advertisement

इनके अलावा खेल जगत के कई बड़े चहरे भी गुजरात में वोटिंग करेंगे, जिसमें पठान भाई, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, चेतेश्वर पुजारा और किरन मोरे हैं.

बता दें कि वोटिंग की दिलचस्प बात यह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर चुनाव क्षेत्र जहां से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं, वहां वोट डालेंगे.

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी की गांधीनगर सीट से इस बार बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव मैदान में हैं. अमित शाह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. 1991 से लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से सांसद रहे हैं. केवल 1996 में अटल बिहारी वाजपेई एक बार सांसद रहे हैं. अब उन्हीं की विरासत को बीजेपी अध्यक्ष आगे बढ़ा रहे हैं.

गांधीनगर लोकसभा सीट में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें से अभी पांच पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा है.

आडवाणी 6 बार इस सीट से सांसद रहे हैं, लेकिन 2014 में जीतने के बाद से दो बार ही आडवाणी गुजरात आए हैं. बेशक पार्टी में आडवाणी का टिकट इस बार काट दिया है, लेकिन कल वह वोट करने आ रहे हैं. अमित शाह के सामने गांधीनगर नॉर्थ के कांग्रेसी विधायक सीजे चावड़ा मैदान में है. आडवाणी  2014 में 5 लाख के करीब अंतर से चुनाव जीते थे. अमित शाह के सामने यह भी चुनौती होगी कि वह मार्जिन को कितना बढ़ा पाते हैं. अमित शाह अब तक गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में तीन बार रोड शो कर चुके हैं.

Advertisement

गांधीनगर में भी बाकी जगहों की तरह बीजेपी ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और मोदी को मुद्दा बनाए हुए हैं, जबकि विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार ने 2014 में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए गए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement