
देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की तिरुप्पुर सीट भी एक है.
अय्यनर सी (बहुजन समाज पार्टी),
आनंदन एमएसएम(ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम)
सुब्बारायन के(कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया)
जगन्नाथ पी(राष्ट्रीय समाज पक्ष)
चंदिराकुमार वीएस(मक्कल निधि मय्यम),
जगन्नाथ पी(नाम तमिलर काची).
साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में काठीरेसन एल, कनगाराज पी, कुमार डी, सेंथिलवेल ए, सेल्वम एसआर, राजकुमार एस शामिल हैं.
तिरुप्पुर लोकसभा सीट पर 2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके उम्मीदवार वी. सत्यबामा को 13,75,589 में से 4,42,778 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमडीके प्रत्याशी एन. दिनेशकुमार को 2,63,463 वोट मिले थे, वहीं डीएमके को 2,05,411 और कांग्रेस को 47,554 वोट मिले थे. इसके अवाला नोटा के खाते में सिर्फ 13,941 वोट आए थे.
2014 की मतगणना के मुताबिक 76.34 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें 77.97 फीसदी पुरुषों और 74.68 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था.
2011 की जनगणना के अनुसार तिरुप्पुर संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 19,29,965 है. जिसमें से 37.66 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जबकि 62.34 फीसदी शहरी आबादी है. इनमें 12.57 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 0.43 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग शामिल हैं.
तिरुप्पुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिसमें पेरुंदुरई (Perundurai), भवानी (Bhavani),अंतूर (Anthiyur), गोबीचेट्टीपलयम (Gobichettipalayam), तिरुप्पुर नॉर्थ (Tiruppur North) और तिरुप्पुर साउथ (Tiruppur South) शामिल हैं.
गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर