Advertisement

कांग्रेस से BJP में गए वडक्कन, कहा- एयरस्ट्राइक के सबूत मांगना बर्दाश्त नहीं

टॉम वडक्कन के ट्विटर अकाउंट पर आखिरी रिट्वीट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का है. वडक्कन ने प्रियंका का पहला ट्वीट ही रिट्वीट किया है. 

BJP अध्यक्ष अमित शाह के साथ टॉम वडक्कन BJP अध्यक्ष अमित शाह के साथ टॉम वडक्कन
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने के सिलसिला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. केरल में कांग्रेस के बड़े चेहरे टॉम वडक्कन ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते हुए टॉम वडक्कन ने कहा कि हाल ही में जिस तरह एयरस्ट्राइक के बाद सेना पर सवाल खड़े किए गए, उससे वह काफी दुखी हैं. यही कारण है कि वह अब कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह कांग्रेस ने सवाल खड़े किए उससे वह काफी नाराज़ हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का रुख देश के खिलाफ होता जा रहा था, इसलिए उन्होंने छोड़ने की ठानी.

वडक्कन बोले कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति से काफी प्रभावित हैं, यही कारण है कि भाजपा में शामिल होने पर वह काफी खुश हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब बात विचारधारा की नहीं बल्कि देशप्रेम की है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैंने 20 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया, लेकिन आज भारी मन से पार्टी को अलविदा कह रहा हूं. आपको बता दें कि टॉम वडक्कन मीडिया में कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे हैं और कई प्रेस कॉन्फ्रेंस, टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का रुख रखते आए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी भी वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव के पद पर थे. भाजपा में शामिल होने के बाद वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

टॉम वडक्कन के ट्विटर अकाउंट पर आखिरी रिट्वीट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का है. वडक्कम ने प्रियंका का पहला ट्वीट ही रिट्वीट किया है.  

गौरतलब है कि गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ी कामयाबी मिली. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता अर्जुन सिंह ने भी भाजपा ज्वाइन की. इसे ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement