Advertisement

व्यापारियों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी, अहम संदेश देने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली व देश के व्यापारियों से बातचीत करेंगे. इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन में देश के हजारों व्यापारी शामिल होंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली व देश के व्यापारियों से बातचीत करेंगे. इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन में देश के हजारों व्यापारी शामिल होंगे. बता दें कि भाजपा को समर्थन देने वाले व्यापारी इसका आयोजन कर रहे हैं.

व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी मेनिफेस्टो में किए गए सभी वादों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया है. माना जा रहा है कि यह कदम इस सरकार में नोटबंदी और जीएसटी जैसे बोल्ड फैसले झेलने वाले व्यापारी वर्ग की नाराजगी दूर करने के लिए है. इस बैठक से प्रधानमंत्री देश के बड़े व्यापारी तबके को संदेश देना चाहेंगे कि सरकार उन्हें नहीं भूली है.

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी घोषणा पत्र से व्यापारियों समेत उन लोगों में उम्मीद जगी है जो मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा था कि दिल्ली में सभी बाजार संगठनों के नेता और पदाधिकारियों को राष्ट्रीय व्यापारी ने धन्यवाद महासम्मेलन के लिए बुलाया है. गोयल ने कहा कि करोड़ों व्यापारी भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 60 साल बाद पेंशन, व्यापार क्रेडिट कार्ड, जीएसटी को सरल बनाने तथा पांच लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट जैसे वादे किए गए हैं.

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में व्यापारियों के बुनियादी मुद्दों को शामिल किया है, जिसमें मुख्य रूप से एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाना, सभी व्यापारियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन देना, जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये का बीमा दुर्घटना , किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर सभी व्यापारियों को व्यापारी क्रेडिट कार्ड देना आदि शामिल है, इसके व्यापारी प्रधानमंत्री का आज धन्यवाद करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement