Advertisement

उमा भारती ने कांग्रेस को बताया अंग्रजों की जूठन, बोलीं- ये नकली गांधी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को अंग्रेजों की जूठन तक कह दिया. उमा भारती ने कहा कि भारत को पहले मुगलों ने लूटा और फिर उसके बाद अंग्रेजों ने, जब अंग्रेज चले गए तो अपनी जूठन यहां कांग्रेस के रूप में छोड़ गए.

बीजेपी नेता उमा भारती (फाइल फोटो) बीजेपी नेता उमा भारती (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उमा भारती ने इस दौरान कांग्रेस को 'अंग्रेजों की जूठन' तक कह दिया. उन्होंने यह बात भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही.

उमा भारती ने मंच से कहा कि कैसे सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने एक हजार साल से झेले जा रहे अपमान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत को पहले मुगलों ने लूटा और फिर उसके बाद अंग्रेजों ने, जब अंग्रेज चले गए तो अपनी जूठन यहां कांग्रेस के रूप में छोड़ गए'.

Advertisement
उन्होंने कहा, 'मोदी ने हमें हिंदुस्तानी होने का गर्व दिया है'. उमा ने 'गांधी' सरनेम लगाने पर भी कांग्रेस नेताओं की खिंचाई की. उमा भारती ने कहा है कि नेहरू गांधी के परिवार में नेहरू असली है, लेकिन ये गांधी सरनेम फर्जी रूप से लगाते हैं क्योंकि इन्होंने गांधी की शहादत के बाद गांधी लगाया है. इनका परिवार नकली गांधीवादी है और असली गांधी उमा भारती जैसे लोग हैं.

साध्वी प्रज्ञा की आपबीती सुनाई

उमा भारती के निशाने पर कांग्रेस तो रही ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आपबीती भी वहां मौजूद लोगों को सुनाई. उमा भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'जेल में प्रज्ञा को क्या पिलाया जाता था मैं ये अपने मुंह से नहीं कह सकती. अस्पताल में साध्वी ने कहा था कि मेरे गुरु से कहना कि मैंने संन्यासी जीवन का एक भी नियम नहीं तोड़ा है'

Advertisement

उमा भारती ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा है कि उस समय कसाब को बिसलेरी का पानी पिलाया जाता था लेकिन प्यास लगने पर प्रज्ञा को क्या पिलाया गया था मैं ये अपने मुंह से नहीं कहूंगी.

उमा भारती ने कहा, 'साध्वी के साथ जो कुछ हुआ अगर कोई और लड़की होती तो टूट जाती. साध्वी ने सब सहा और जो बात साध्वी के मुंह से निकलवा कर लोग एजेंडा बनाना चाहते थे लेकिन साध्वी ने ऐसा ना कर बीजेपी पर बहुत बड़ा अहसान किया. और अब उन्हें भोपाल से टिकट देकर बीजेपी ने अपना कर्ज उतारा है'.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement