Advertisement

पीयूष गोयल का तंज- अमीरों पर टैक्स बढ़े इसलिए कुछ लोग बना रहे वीडियो

पीयूष गोयल ने व्यापारियों से कहा कि उनकी मांगों पर चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर ही विचार हो सकता है. इस दौरान पीयूष गोयल ने व्यापारियों से सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. पीयूष गोयल ने पीयूष गोयल पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में हमने किसी चीज पर टैक्स नहीं बढ़ाया है, अमीरों के लिए टैक्स जरूर बढ़ गए हैं इसलिए कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं.

पुणे में एक कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल (फोटो-twitter/PiyushGoyalOffc) पुणे में एक कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल (फोटो-twitter/PiyushGoyalOffc)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योगपति मुकेश अंबानी पर तंज कसते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है, हां अमीरों के लिए टैक्स जरूर बढ़े हैं, इसलिए कुछ बड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. पीयूष गोयल के इस बयान का अर्थ समझाने के लिए हम आपको कुछ दिन पीछे ले चलते हैं. दरअसल दक्षिण मुंबई से कांग्रेस कैंडिडेट मिलिंद देवड़ा ने 17 अप्रैल को एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कोटक ग्रुप से जुड़े उदय कोटक ने दक्षिण मुंबई से मिलिंद देवड़ा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

Advertisement

मुंबई दक्षिण से शिवसेना और बीजेपी के कैंडिडेट अरविंद सावंत मैदान में हैं. मुकेश अंबानी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने से व्यावसायिक हलकों में मिलिंद देवड़ा का पलड़ा भारी हो गया. इसी की काट तलाशते हुए पीयूष गोयल ने सोमवार को मुंबई दक्षिण में व्यापारियों के साथ मीटिंग की. सोमवार को पीयूष गोयल, अरविंद सावंत ने हिन्दुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान मुंबई के 11 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

पीयूष गोयल ने व्यापारियों से कहा कि उनकी मांगों पर चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर ही विचार हो सकता है. इस दौरान पीयूष गोयल ने व्यापारियों से सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. पीयूष गोयल ने तंज कसते हुए कहा, "पिछले पांच सालों में हमने किसी चीज पर टैक्स नहीं बढ़ाया है, अमीरों के लिए टैक्स जरूर बढ़ गए हैं इसलिए कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं."

Advertisement

पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा कि बीजेपी सरकार व्यापारियों के साथ मिलकर काम करने वाली सरकार है. मिलिंद देवड़ा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना को जैन धर्म के खिलाफ बताकर देवड़ा हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा, "मेरी पत्नी भी जैन है, आप को इसे हाथ पर लिखकर रखने की जरूरत नहीं होती है. हमलोग आपस में नहीं बंटेंगे और मिलकर वोट करेंगे." बता दें कि मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement