Advertisement

अनुप्रिया पटेल अमित शाह से मिलीं, अपना दल-BJP मिलकर लड़ेंगे चुनाव?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बुधवार को मुलाकात हुई. इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगी.

अमित शाह और अनुप्रिय पटेल (फोटो-Facebook) अमित शाह और अनुप्रिय पटेल (फोटो-Facebook)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी एनडीए के सहयोगियों को लगातार साधने में जुटी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एनडीए से नाराज चल रहे सहयोगियों को मनाकर साथ चुनाव लड़ने पर राजी करने में जुटे हैं. शिवसेना, अकाली दल के बाद अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी अपना दल (एस) को भी मना लिया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Advertisement

अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद गुरुवार को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है. माना जा रहा है कि अपना दल के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं.

अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल का दावा है कि बीजेपी आलाकमान से बातचीत सकारात्मक रही जल्द ही मामले के सुलझने के आसार है. इस मुलाकात के बाद अपना दल (एस) ने गुरुवार को होने वाली अपनी बैठक को रद्द कर दिया है.

बता दें कि अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. अपना दल ने बीजेपी को 20 फरवरी तक अपने मुद्दे का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया था. अनुप्रिया पटेल ने समाधान न मिलने पर अपनी अलग राह पकड़ने की धमकी तक दी थी.

Advertisement

इसी बीच अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल के कांग्रेस के संपर्क में होने की खबरें भी सामने आई थी कि आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. हालांकि बाद में आशीष पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने की बात से इनकार कर दिया था.

बीजेपी और अपना दल के अलग होने से दो पार्टियों को नुकसान की संभावना मानी जा रही थी. अनुप्रिया पटेल की अमित शाह से मुलाकात को इसी सिलसिले में देखा जा रहा है. अपना दल लोकसभा चुनाव 2019 में अपने लिए तीन सीटें मांग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement