Advertisement

UP कांग्रेस से राजबब्बर की हो सकती है विदाई, मिल सकते हैं दो प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिपोर्ट में 75 फीसदी से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने राजबब्बर को हटाने की मांग की. अब ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही यूपी कांग्रेस को दो नए अध्यक्ष मिल सकते हैं.

अशोक सिंघल/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

यूपी की कमान संभालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य भर के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जल्दी इस रिपोर्ट के साथ दोनों कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा करके कई फैसलों के औपचारिक ऐलान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं से सबसे पहला सवाल प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को हटाने या बनाये रखने का किया गया.

Advertisement

इस लिहाज से पूरे आंकड़ों को इकट्ठा करके जो तस्वीर उभरी उसमें करीब 75 फीसदी से ज़्यादा लोगों ने राजबब्बर को हटाने की मांग की. कई कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कहा कि, उनका ग्लैमर प्रचार में काम आ सकता है, संगठन में नहीं. इसलिए उनको स्टार नहीं प्रदेश में रहने और पूरा वक़्त देने वाला नेता चाहिए.

पद छोड़कर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

उधर, अरसे से खुद राजबब्बर भी अध्यक्ष पद छोड़ने की राहुल से पेशकश कर चुके हैं, लेकिन राहुल लगातार अपनी पसंद राजबब्बर को बनाये रखने के मूड में रहे. अब राजबब्बर खुद लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए शुरुआती तौर पर उन्होंने मुरादाबाद और फतेहपुर सीकरी का दौरा करना और फीडबैक लेना भी शुरू कर दिया है. अब एक बार फिर राजबब्बर ने अपनी मंशा आलाकमान को बता दी, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मंशा प्रियंका-सिंधिया के सामने ज़ाहिर कर दी है. राजबब्बर आगरा और फिरोजाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. 2014 में वह गाजियाबाद सीट से चुनाव लड़े थे और बीजेपी के वीके सिंह से हारे थे.

Advertisement

ये हो सकता है फॉर्मूला

ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही यूपी कांग्रेस को दो नए अध्यक्ष मिल सकते हैं. इससे एक और समस्या का भी समाधान हो जाएगा कि एक अध्यक्ष, दो महासचिवों के एक साथ अलग-अलग जगहों पर होने पर किसके साथ होगा. यानी पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका के लिए पूर्वी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिमी यूपी के महासचिव सिंधिया के लिए पश्चिमी यूपी अध्यक्ष का फार्मूला तैयार किया जा रहा है, जिसकी अंतिम घोषणा राहुल से चर्चा के बाद की जाएगी.

प्रियंका और सिंधिया ने लिया था फीडबैक

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश पर खास फोकस कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के मैदान में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है. पिछले दिनों प्रियंका और ज्योतिरादित्य ने यूपी के 80 लोकसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके फीडबैक इकट्ठा किया था. इससे पहले कांग्रेस ने लखनऊ में रोड शो निकाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement