Advertisement

डोमराजा के परिवार से सामाजिक कार्यकर्ता तक, ये हैं PM मोदी के प्रस्तावक

इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए जो प्रस्तावक शामिल हुए उनमें सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर डोम परिवार का एक सदस्य शामिल है.

काशी में पीएम मोदी का रोडशो (PTI) काशी में पीएम मोदी का रोडशो (PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से शुक्रवार को नामांकन किया. गुरुवार को आयोजित ऐतिहासिक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने काशी में एक जनसभा को भी संबोधित किया और वहां की जनता से नामांकन करने की अनुमति मांगी. पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक खास तौर पर उनके साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी ने नामांकन से पहले आज काल भैरव के दर्शन किए.

Advertisement

इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए जिन प्रस्तावकों का नाम है उनमें सामजिक कार्यकर्ता से लेकर डोमराजा के परिवार का एक सदस्य भी शामिल है. इस बार के लिए डोमराजा के परिवार से एक सदस्य पीएम मोदी का प्रस्ताव बना है. इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक रामशंकर पटेल भी नामांकन में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे.

सर्वसमाज के प्रतिनिधि

पीएम मोदी के दो अन्य प्रस्तावकों में वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा शुक्ला और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता हैं. प्रस्तावकों के जरिए पीएम मोदी सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व दिखाना चाहते हैं. यही वजह है कि डोमराज के परिवार समेत अन्नपूर्णा शुक्ला को पीएम मोदी का प्रस्तावक बनाया, नामांकान से पहले पीएम मोदी ने शुक्ला के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

पिछली बार ये थे प्रस्तावक

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जब पहली बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था तब भी उनके प्रस्तावकों का खास तौर पर चयन किया गया था. पिछली बार गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, मल्लाह समुदाय से भद्रा प्रसाद निषाद और बुनकर समाज से अशोक कुमार प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने थे. 2014 में शहर के मशहूर चायवाले पप्पू को भी नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनाने की चर्चा थीं. पिछली बार प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement