Advertisement

तमिलनाडु: विरुधुनगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस-DMDK में भिड़ंत, 18 अप्रैल को वोटिंग

तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से AIADMK के टी. राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की. लेकिन अब यह सीट NDA में शामिल DMDK के खाते में गई है और पार्टी ने यहां से R Alagarsamy को उम्मीदवार बनाया है. जबकि यहां से कांग्रेस ने B. Manickam Tagore को टिकट दिया है.

विरुधुनगर लोकसभा सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं (Photo: File) विरुधुनगर लोकसभा सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं (Photo: File)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से AIADMK के टी. राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की. लेकिन अब यह सीट NDA में शामिल DMDK के खाते में गई है और पार्टी ने यहां से R Alagarsamy को उम्मीदवार बनाया है. जबकि यहां से कांग्रेस ने B. Manickam Tagore को टिकट दिया है. विरुधुनगर लोकसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

विरुधुनगर लोकसभा सीट पर अबतक 2014 और 2009 दो लोकसभा चुनाव हुए हैं. 2009 में DMK की मनिका टैगोर सांसद थीं, तो वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से टी. राधाकृष्णन संसद पहुंचे थे.

2014 का जनादेश

लोकसभा चुनाव 2014 में एआईएडीएमके के टी. राधाकृष्णन ने विरुधुनगर से जीत दर्ज की थी. टी. राधाकृष्णन को यहां 13,50,495 में से 4,06,694 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर एमडीएमके के वायको रहे, जिन्हें 2,61,143 वोट मिले थे. इस सीट पर तीसरे स्थान पर डीएमके और चौथे पर कांग्रेस रही.

विरुधुनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें विरुधुनगर, सत्तूर, शि‍वाकासी, अरुप्पुकोट्टई, तिरुमंगलम और तिरुप्परंगकुंदरम हैं. इन 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर AIADMK के विधायक, जबकि दो पर डीएमडीके के विधायक हैं. 2011 जनगणना के अनुसार, विरुधुनगर की जनसंख्या 1,942,288 है. इसमें पुरुषों की संख्या 9,67,709 और महिलाएं 9,74,579 शामिल हैं.

Advertisement

टी. राधाकृष्णन के बारे में

विरुधुनगर के वर्तमान सांसद टी. राधाकृष्णन का जन्म 02 जून 1955 को विरुधुनगर के वडापत्तीह में हुआ था. इनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं है. एआईएडीएमके के टी. राधाकृष्णन पहली बार 2014 में विरुधुनगर से लोकसभा सांसद बने. लोकसभा में इनकी उपस्थिति 72% से ज्यादा रही. इस दरम्यान इन्होंने 800 से ज्यादा प्रश्न पूछे. बहस में इनकी भागीदारी 0.4% रही. इन्होंने 25 करोड़ निर्धारित फंड से अब तक 25.31 करोड़ खर्च किए हैं. इसके अलावा टी. राधाकृष्णन विरुधुनगर जिले के सचिव और तीन बार शि‍वाकासी पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं.

विरुधुनगर का इतिहास

विरुधुनगर स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न के. कामराज की जन्मस्थली है, इसलिए वहां का कामराज हाउस अब एक स्मारक में तब्दील हो गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस कारण अब यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गया है. इस शहर के बीचों-बीच मरियम्मन मंदिर है जो जिले का सबसे लोकप्रिय हिंदू मंदिर भी है.

विरुधुनगर जिला ब्रिटिश राज में प्रमुख व्यापारिक केंद्र माना जाता था. यह शहर कौशि‍क नदी के किनारे बसा है. बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न के. कामराज का जन्म इसी शहर में हुआ था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement