Advertisement

रिजवी का विवादित बयान, प्रियंका गांधी पहले आ जातीं तो हीरोइन बना देता

वसीम रिजवी ने कहा कि प्रियंका गांधी अभी राजनीति में आई हैं, अगर पहले आई रहतीं तो उन्हें हीरोइन बना देते. रिजवी ने प्रियंका गांधी को सुंदर और हीरोइन बनने लायक बताया.

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. वसीम रिजवी ने कहा कि 'अगर प्रियंका गांधी पहले मार्केट में आ जातीं तो मैं अपनी फिल्म में उन्हें हीरोइन बना देता.'

वसीम रिजवी के इस बयान ने चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है क्योंकि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के विवादित बयान चुनावी सुर्खियां बनते जा रहे हैं. वसीम रिजवी ने कहा, 'हमने कहा है कि प्रियंका गांधी काफी सुंदर हैं. हमने यह भी कहा है कि जब वह मार्केट में आई हैं, राजनीति की फील्ड में आई हैं तो अगर जल्दी आ जातीं तो हम उनको जफर खान की बहू का रोल जरूर ऑफर कर देते क्योंकि वे सुंदर हैं और हीरोइन बनने लायक हैं.

Advertisement

'उस समय अगर वह मार्केट में आ जातीं तो एक मुस्लिम लड़की जफर खान की बहू का रोल था जो नाज़नीन पटनी ने किया था. उस समय हम एक मुस्लिम लड़की ढूंढ रहे थे और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुसलमान हैं.'

शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आगे कहा, 'मेरी नजर में वे सुंदर लेडी हैं और किसी की खूबसूरती की तारीफ करना बुरा नहीं है. जब हम अपनी फिल्म शूट कर रहे थे, उस समय अगर वह मार्केट में आ जातीं तो एक मुस्लिम लड़की जफर खान की बहू का रोल था जो नाज़नीन पटनी ने किया था. उस समय हम एक मुस्लिम लड़की ढूंढ रहे थे और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुसलमान हैं.'

आपको बता दें कि अमेठी से प्रियंका गांधी के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है. प्रियंका भी इस चुनौती को बखूबी समझती हैं, लिहाजा कांग्रेसी बूथ कार्यकर्ताओं को बंद कमरे के संबोधन में जीत का मंत्र दिया. प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि 'आप लोगों ने हर बार अपने परिवार को चुना है, इस बार भी आप अपने परिवार को चुनिए. चुनाव में हर बार की तरह मैं अबकी बार एक दिन में एक ब्लॉक में नहीं जा पाऊंगी. अब राहुल ने मुझे नई जिम्मेदारी दे दी है. मुझे पूरे देश में प्रचार के लिए जाना है. इसलिए अमेठी में कम समय दे पाऊंगी. ये चुनाव आप लड़ते हैं, मुझे आप पर पूरा भरोसा है, इस बार भी आपको और ताकत से लड़ना है और राहुल को जिताना है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फिलहाल अमेठी के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को ये कहकर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला और बढ़ा दिया कि अबकी बार राहुल भैया ही एमपी और पीएम भी बनेंगे. हालांकि चुनावों में प्रियंका गांधी के असर को खुद उनकी चाची मेनका गांधी ने असरदार मानने से इनकार कर दिया है. महासचिव बनाए जाने से पहले प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली की सीटों पर ही प्रचार करती रही थीं लेकिन इस बार राहुल गांधी ने उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश का काम सौंप दिया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 41 लोकसभा क्षेत्रों में ही पीएम नरेंद्र मोदी का क्षेत्र वाराणसी आता है तो योगी आदित्यनाथ का गृह शहर गोरखपुर भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement