Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर बोले: बालाकोट एयरस्ट्राइक 100 फीसदी सफलता की कहानी थी

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक पर पीएम के बयान में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे नहीं जाहिर करना चाहिए. बता दें कि पीएम के एयरस्ट्राइक पर दिए गए बयान बाद बीजेपी ने उसे ट्वीट किया था, जिसके बाद ट्रोलिंग शुरू हो गई थी.

प्रकाश जावेड़कर प्रकाश जावेड़कर
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर दिए गए बयान का केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समर्थन किया है. जावड़ेकर ने कहा कि पीएम ने ऐसा कुछ भी जाहिर नहीं किया है, जिसे नहीं जाहिर करना चाहिए. बालाकोट एयरस्ट्राइक 100 फीसदी सफलता की कहानी थी. वायु सेना ने भी यही घोषित किया था. बता दें कि पीएम के एयरस्ट्राइक पर दिए गए बयान बाद बीजेपी ने उसे ट्वीट किया था, जिसके बाद ट्रोलिंग शुरू हो गई थी. बाद में इस ट्वीट को डिलिट कर दिया गया था.

Advertisement

इधर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस और ममत बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है, जबकि एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिल रही हैं. 6 चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस इस चुनाव में बस वोटकटुआ पार्टी की भूमिका में है.

जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों के मतदान के दौरान 460 हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ममता को पता होना चाहिए कि बंगाल बदल गया है. बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर जो हमला हुआ है, वह सीएम के निर्देश पर हुआ है. इस मामले में हम जल्द ही चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा क्षेत्र के केशपुर में एक पोलिंग बूथ पर कुछ महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर हमला कर दिया. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कुंठा और हताशा में भारती घोष पर हमला कराया है. पार्टी ने दावा किया कि राज्य में ममता बनर्जी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. साथ ही चुनाव आयोग से मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.'

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि घोष की कार पर पत्थर फेंके जा रहे थे. इसमें वह घायल हो गईं. उनकी कार भी डैमेज हो गई है. ममता सरकार ने गुंडों पर कार्रवाई करने के बजाय घोष के घूमने पर ही रोक लगाकर एक तरह से हाउस अरेस्ट कर लिया. उनकी कार भी जब्त कर ली है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.

जावड़ेकर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को 1500 असामाजिक तत्वों की सूची दी थी. उन्हें गिरफ्तार कर लें ताकि वोटिंग सुचारू तरीके से हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीएमसी हमेशा कहती है की यह मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट है, लेकिन यह ममता बनर्जी की सरकार की एक्सपायरी डेट है. इसीलिए यह तांडव चल रहा है .उनका खुद का भतीजा पुरुलिया में डेरा जमाये बैठा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement