Advertisement

पश्चिम बंगाल का रण: कोलकाता में अमित शाह का रोड शो आज तो ममता करेंगी तीन रैली

बीजेपी को पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में अपने लिए संभावनाओं के नए दरवाजे खुलते दिख रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी  के कई नेता ममता बनर्जी के गढ़ में एक के बाद कई रैली कर रहे हैं. मंगलवार को भी कोलकाता में तगड़ा सियासी घमासान है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को पता है कि उत्तर भारत में जीतने की अधिकतम सीमा तक वो पहुंच चुके हैं. इसलिए उनके पास अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल सबसे मुफीद है. यही वजह है कि जहां यूपी बचाने की जद्दोजहद में आज पीएम मोदी यूपी में तो बंगाल जीतने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बंगाल में प्रचार करेंगे.

Advertisement

बीजेपी को पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में अपने लिए संभावनाओं के नए दरवाजे खुलते दिख रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी  के कई नेता ममता बनर्जी के गढ़ में एक के बाद कई रैली कर रहे हैं. मंगलवार को भी कोलकाता में तगड़ा सियासी घमासान है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शाम 4 बजे शहीद मीनार से रोड शो करेंगे.

स्मृति ईरानी करेंगी रैली, योगी की रैली रद्द

अमित शाह के अलावा कोलकाता में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 2 रैलियां करेंगी. पहली रैली जाधवपुर यूनिवर्सिटी गेट पर शाम 4 बजे होगी, जबकि दूसरी रैली शाम साढ़े 5 बजे हजरा क्रॉसिंग पर होगी. इससे पहले सोमवार को अमित शाह की जाधवपुर रैली रद्द होने के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द हो गई है. योगी की यह रैली 15 मई को होनी थी.

कोलकाता में ममता की तीन रैलियां

Advertisement
बांग्ला में कहावत है कि कोरबो...लोड़बो...जीतबो...इस कहावत को अपने लिए सौ टका सच बनाने में प्रधानमंत्री मोदी भी जुटे हैं और ममता बनर्जी भी. अपना गढ़ बचाने के लिए ममता बनर्जी भी खूब पसीना बहा रही हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी कोलकाता में तीन रैलियां करेंगी. पहली रैली शाम 5 बजे जाधवपुर में होगी. इसके बाद शाम 6 बजे टालीगंज और 7 बजे बेहाला में रैली होगी.

यूपी के साथ बंगाल पर बीजेपी की निगाह

पश्चिम बंगाल में 42 सीटें और उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, यानी कुल 122 सीटें हैं. इन दो राज्यों में अगर बीजेपी का कमल खिला तो दिल्ली अबकी बार भी बीजेपी के लिए दूर नहीं होगी. इसीलिए पश्चिम बंगाल में ममता के सामने बीजेपी खुलकर दो दो हाथ कर रही है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें  आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement