Advertisement

ममता बनर्जी- सीबीआई विवाद: जानिए, TMC-BJP किसको क्या मिला?

2019 लोकसभा चुनाव का सियासी अखाड़ा पश्चिम बंगाल बन गया है. सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी सड़क पर उतर आईं और विपक्ष उनके समर्थन में खड़ा रहा. वहीं, बीजेपी और मोदी सरकार के तेवर भी सख्त हो गए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दोनों अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं.

ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI फाइल) ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI फाइल)
अमित राय
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

कोलकाता में रविवार रात से चल रही सियासी हलचल मंगलवार तक खत्म हो गई, लेकिन इसके मायने दूर तक निकाले जा रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि अपने किसी अधिकारी को सीबीआई से बचाने के लिए कोई मुख्यमंत्री धरने पर बैठा हो. पश्चिम बंगाल में यह सब इतना तेजी से हुआ कि अनुमान की गुंजाइश ही नहीं बची.अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दोनों अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं.

Advertisement

कोर्ट ने कहा है कि शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई शिलॉन्ग में पूछताछ कर सकती है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. उधर, राजीव कुमार को भी कोर्ट ने आदेश है कि वह सीबीआई के सामने पेश हों. ममता बनर्जी ने इसे अपनी जीत बताते हुए धरना खत्म कर दिया है, लेकिन यह सवाल उठना लाजमी है कि इससे टीएमसी और बीजेपी को मिला क्या?

फिलहाल पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. बीजेपी जिस तरह ममता पर दबाव बनाए हुए थी, उसे देखते हुए ममता को एक मौके की तलाश थी और उन्हें वह रविवार को मिल गया. उधर, बीजेपी के पास ऐसे तमाम तर्क आ गए कि ममता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं और एक अफसर को बचाने के लिए आखिर क्यों आगे आ रही हैं?

Advertisement

विपक्ष का चेहरा बन गईं ममता

पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को अगर तात्कालिक रूप से देखा जाए तो इस मुद्दे ने ममता बनर्जी को एकाएक विपक्ष का चेहरा बना दिया है. उन्होंने झटके में एक ऐसा कदम उठाया जिसका समर्थन करने के लिए तमाम दल इकट्ठा हो गए या उन्हें नैतिक समर्थन देना पड़ा. सपा प्रमुख से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के तामम नेताओं ने ममता को साथ देने की घोषणा की और कुछ नेता तो कोलकाता पहुंच गए.  

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने ही उनका धरना खत्म कराया. वहीं से ऐलान किया गया कि अब अगली लड़ाई दिल्ली में लड़ी जाएगी. स्वाभाविक है कि इसके केंद्र में ममता बनर्जी ही होंगी. सपा-बसपा गठबंधन होने के साथ ही मायावती का ग्राफ एकाएक बढ़ गया था. चंद्रबाबू नायडू का ग्राफ भी चढ़ा था जब वह सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे थे. ममता की रैली में केजरीवाल तो महफिल ही लूट ले गए थे. लेकिन आज की तारीख में हालात बदल गए हैं और ममता एक बार फिर विपक्ष की ओर से रेस में आगे हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया  

बीजेपी जिस तरह से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर दबाव बना रही थी उससे ममता के सामने संकट खड़ा हो गया था. अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतरने की उन्होंने परमिशन नहीं दी. बीजेपी की रथयात्रा रोकने के लिए वह कोर्ट से भी नहीं डरीं और अपना पक्ष मजबूती से रखा. इससे एक संदेश जाने लगा था कि ममता बीजेपी से डर गई हैं. कार्यकर्ताओं में भी गलत संदेश जा रहा था. लेकिन एक झटके में उन्होंने पासा पलट दिया.   

Advertisement

सीबीआई के एक्शन के बाद टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, उन्होंने ट्रेनें रोकीं. नारेबाजी की और एक तरह से पूरा कैडर सड़कों पर आ गया. किसी नेता के लिए यह सबसे बड़ी बात होती है कि उसके एक इशारे पर उसके कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएं और नेता के आदेश पर कुछ भी करने को तैयार रहें. ममता केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर लेती रहीं हैं, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतार देना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

बीजेपी का मुकाबला वही कर सकती हैं

ममता यह संदेश देने में सफल रहीं की बीजेपी का मुकाबला वही कह सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया लेकिन उन्हीं के सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं. सीपीएम की हालत ऐसी हो गई थी कि वह कुछ कहने की स्थित में ही नहीं रही. वह ममता का समर्थन नहीं कर सकती थी और न ही सीबीआई का समर्थन कर सकती थी. ऐसे में जब पूरा देश एक घटना को कौतूहल की नजर से देख रहा था एक पार्टी का कोई प्रतिक्रिया न व्यक्त करना उसकी दुविधा को दिखाता है.

Advertisement

ममता ने अपने कदम से बता दिया है कि वही हैं जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती हैं. उन्होंने ही सीपीएम का मुकाबला किया था. इसीलिए शायद उन्होंने धरने के लिए वही स्थान मेट्रो चैनल का चुनाव किया जहां उन्होंने सीपीएम के खिलाफ लंबा धरना दिया था और टाटा को सिंगूर से विदा करके मानी थीं. इसके अलावा वामपंथ के दुर्ग को भी धराशाही कर सत्ता पर काबिज हुईं.  

बीजेपी को क्या मिला

दरअसल बंगाल में बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. बीजेपी को 2014 में पश्चिम बंगाल में 2 सीटें मिली हैं. अब भले ही उसने 22 सीटों का टारगेट बना लिया हो लेकिन पार्टी का मानना है कि ममता को बेनकाब करने में सफल रही. सबसे बड़ी बात ममता ने अपने भाषणों और प्रतिक्रिया से तय कर दिया कि अब पश्चिम बंगाल में तृणमूल का मुकाबला बीजेपी से होगा. यह एक ऐसी पार्टी के लिए बड़ी बात हो गई जिसके दो सांसद हों और वह अपनी सरकार बनाने का सपना देख रही हो. राजीव कुमार से पूछताछ को बीजेपी ने अपनी जीत बताया रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आखिर राजीव कुमार क्या राज जानते हैं कि ममता उन्हें बचाना चाहती हैं. स्मृति ईरानी ने भी उन पर सवाल खड़े किए.  

Advertisement

ममता को घेरने में कामयाब रहे

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने में सफल रही कि ममता बीजेपी का विरोध करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. इसलिए और मजबूत होने की जरूरत है. पहले उन्होंने अमित शाह का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया. फिर योगी का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया लेकिन जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से पुरुलिया में रैली करने पहुंचे तो पश्चिम बंगाल सरकार को परमीशन देनी पड़ी.

अब बीजेपी नेताओं के दौरे का सिलसिला शुरू होने वाला है, शिवराज बुधवार को खड़गपुर में रैली करने जा रहे हैं. अमित शाह और मोदी की कई रैलियां हो चुकी हैं. आने वाले दिनों में यह जुबानी जंग और तेज होगी और पश्चिम बंगाल की धरती एक बार फिर तीखी राजनीति का गवाह बनेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement