Advertisement

How to vote: जानिए मतदान से जुड़े नियम, पोलिंग बूथ पर क्या लेकर जाएं, क्या नहीं

5वें चरण के तहत मतदान शुरू हो चुका है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो चिंता ना करें, आप वोट डाल सकते हैं. साथ ही ये भी जानें की क्या पोलिंग बूथ पर नहीं लेकर जाना है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

लोकसभा चुनाव-2019 के 5वें चरण के तहत मतदान शुरू हो चुका है. आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. ऐसे में अगर किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है या फिर वोटर आईडी कार्ड पास में नहीं है तो चिंता ना करें. आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाले सकते हैं. साथ ही ये भी जानें की मतदान के दौरान बूथ पर क्या नहीं ले जाना है. बता दें कि इस फेस में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गजों को अग्निपरीक्षा है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने 10.35 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों की तुलना में मतदान केंद्रों की संख्या 10 फीसदी अधिक है. आइए जानते हैं मतदाताओं को मतदान केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

- मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. बूथ के पीठासीन अधिकारी को मोबाइल ले जाने की अनुमति है.

- एक मतदाता मतदान केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार का हथियार और लिक्विड आइटम नहीं ले जा सकता है. ये ले जाना वर्जित है.

- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में एक साथ तीन से चार मतदताओं की जाने की अनुमति नहीं है.

बिना वोटर आईडी कार्ड के वोटिंग

निर्वाचन आयोग इस बात के लिए लगातार प्रयासरत है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार ज्यादा मतदान हो. अगर आप अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा चुके हैं यानी अपना पंजीकरण करा चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आप बिना वोटर आईडी के मतदान कर सकते हैं. क्योंकि वोट डालने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका नाम वोटर के तौर पर वोटिंग लिस्ट में शामिल हो.

Advertisement

ऐसे खोजें वोटर लिस्ट में नाम

हम आपको बताते हैं कि अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in लिंक ओपन करें. लिंक ओपन करने के बाद बायीं तरफ (Search Your Name in Electoral Roll) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप यहां से अपने नाम को वोटर लिस्ट में दो तरीके से चेक कर सकते हैं. आप अपनी डिटेल को दिए गए कॉलम में भरकर या निर्वाचन कार्ड (EPIC) नंबर के जरिए जानकारी ले सकते हैं. यह EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है.

ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

सबसे पहले  (https://www.nvsp.in/) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं. नागरिक सूचना के विकल्प पर जाकर बूथ पर क्लिक करें. अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें. कैपचा कोड भरकर एंटर करने के बाद आपके पोलिंग सेंटर का नाम और अन्य सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

आज यहां हो रही है वोटिंग

उत्तर प्रदेश में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर, झारखंड में कोडरमा, रांची, खूंटी,हजारीबाग, राजस्थान में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर, मध्य प्रदेश में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल, पश्चिम बंगाल में बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग और जे एंड के में लद्दाख व अनंतनाग में मतदान हो रहा है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement