आम चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67 प्रतिशत था, जो इस बार 58.35 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि छह निर्वाचन क्षेत्रों में से, होशंगाबाद में सबसे अधिक 67.16 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद सतना में 61.87 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत, खजुराहो में 56.44 प्रतिशत, दमोह में 56.18 प्रतिशत और रीवा में 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ. (फोटो- PTI)
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 56.42 प्रतिशत मतदान हुआ. विदर्भ (पूर्वी महाराष्ट्र) में अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा और यवतमाल-वाशिम सीटों और मध्य मराठवाड़ा क्षेत्र में हिंगोली, नांदेड़ और परभणी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि वर्धा में 62.65 प्रतिशत, अमरावती में 57.46, यवतमाल-वाशिम में 56.77, परभणी में 53.79, अकोला में 54.12, नांदेड़ में 59.57, बुलढाणा में 55.88 और हिंगोली में 52.03 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि अंतिम आंकड़े कल तक अपडेट होने की संभावना है. (फोटो- PTI)
कर्नाटक में 14 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 69 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. शुक्रवार को जिन 14 सीटों परर मतदान हुआ, उनमें से सबसे अधिक 81.48 प्रतिशत मतदान मांड्या में दर्ज किया गया, इसके बाद कोलार में 78.07 प्रतिशत और सबसे कम 52.81 प्रतिशत बेंगलुरु सेंट्रल में दर्ज किया गया. शहर में मतदाताओं की उदासीनता जारी रहने के संकेतों के बीच बेंगलुरु उत्तर में 54.42 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण में 53.15 प्रतिशत मतदान हुआ. (फोटो- PTI)
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ वे हैं-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. (फोटो- PTI)
भारतीय चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार यूपी के अमरोहा में 64.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद मेरठ में 58.70 प्रतिशत, बागपत में 55.97 प्रतिशत, गाजियाबाद में 49.65 प्रतिशत, गौतम बौद्ध नगर में 53.06 प्रतिशत, बुलन्दशहर में 55.79 प्रतिशत, अलीगढ में 56.62 प्रतिशत और मथुरा में 49.29 प्रतिशत मतदान हुआ. (फोटो- PTI)
पश्चिम बंगाल में संसदीय चुनाव के दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा. चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक बालुरघाट में सबसे अधिक 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद रायगंज में 71.87 प्रतिशत और दार्जिलिंग में 71.41 प्रतिशत मतदान हुआ. (फोटो- PTI)
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर शाम सात बजे तक 60.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 95 सीटों पर 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था.पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, सिद्धारमैया, शिवकुमार, कुमारस्वामी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.(फोटो- PTI)
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में, मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में मतदान दोपहर 3 बजे और सात अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे समाप्त हो गया. महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ, हालांकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. कांकेर सीट पर 74.60 प्रतिशत, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2019 के चुनावों में कांकेर लोकसभा सीट पर 74.27 प्रतिशत, महासमुंद में 74.51 प्रतिशत और राजनांदगांव में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. (फोटो- PTI)
आउटर मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उखरुल जिले के मतदान केंद्र 44/36 और 44/41 पर उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट को नष्ट कर दिया. आउटर मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के उखरुल के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कजलाई गंगमेई ने रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी कि बदमाशों ने दोपहर करीब 3.40 बजे मतदान केंद्रों 44/36 और 44/41 पर ईवीएम और वीवीपैट को नष्ट कर दिया है.(फोटो- PTI)
असम में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने तक 77.26 लाख मतदाताओं में से अनुमानित 71.11 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दरांग-उदलगुरी सीट पर सबसे अधिक 73.22 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद दीफू में 72.80 प्रतिशत, नगांव में 71.88 प्रतिशत, करीमगंज में 71.12 प्रतिशत और सिलचर में 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ.(फोटो- PTI)