Advertisement

दिल्ली की 7 सीटों पर 162 उम्मीदवार मैदान में, मनोज तिवारी-कन्हैया कुमार वाली नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 28 कैंडिडेट

दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के तहत आम आदमी पार्टी ने चार सीटों जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर 162 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं.

कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी (फाइल फोटो) कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार यानि 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद राजधानी में कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और 6 मई तक चली थी.

Advertisement

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली लोकसभा सीट से 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जो सात निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: 25, 20 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. पश्चिमी दिल्ली से 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 20 लोग चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024: आरके पुरम में बसता है 'साउथ इंडिया', रखते हैं बड़ा सियासी दखल

बीजेपी और इंडिया ब्लॉक में है मुकाबला

चुनाव में इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, दिल्ली में गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 लोकसभा सीटों पर, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. AAP के सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट से भाजपा के बांसुरी स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

25 मई को मतदान

तिवारी इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. वह एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्हें भाजपा ने दोहराया है. आप के कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं और उनका मुकाबला हर्ष मल्होत्रा से होगा, जबकि AAP के महाबल मिश्रा का मुकाबला पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के कमलजीत सहरावत से है. चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला दिग्गज कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल से होगा, जबकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज का मुकाबला योगेंद्र चंदोलिया से है.

यह भी पढ़ें: AAP-कांग्रेस गठबंधन का 'चंडीगढ़ मॉडल' दिल्ली और पंजाब दोनों के लिए चुनौती है

 बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से मैदान में हैं और उनके सामने आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान मैदान में हैं. दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement