Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले उतरेगी AAP, 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 5 मंत्रियों के नाम

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें पंजाब के मौजूदा विधायक और मंत्री हैं. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने ज्यादातर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी पंजाब में बिना इंडिया गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ रही है. 

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पंजाब में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें पंजाब के मौजूदा विधायक और मंत्री हैं. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने ज्यादातर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी पंजाब में बिना इंडिया गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ रही है. पंजाब के जिन मंत्रियों को AAP ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. उनमें अमृतसर से मौजूदा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ बलबीर सिंह हैं.

बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से एक सीट जीती थी. तब संगरूर से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान सूबे के मुख्यमंत्री बन गए और उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने 8 और एनडीए ने 4 सीटें जीती थीं.

Advertisement

दिल्ली-गुजरात समेत 4 राज्यों में गठबंधन

पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में भले ही गठबंधन न हुआ हो, लेकिन चार राज्यों में दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 3-3 पर AAP और कांग्रेस लड़ेगी. वहीं, गुजरात की 2 सीटें और हरियाणा की एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली है. गोवा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.

जल्द हो सकती है लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

17वीं लोकसभा का कार्यकाल मई में खत्म होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी 7 चरणों में चुनाव करवाए जा सकते हैं. 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement