Advertisement

MOTN: पंजाब में AAP का 'पंजा', BJP को 2 सीटें, जानिए कांग्रेस को कितनी सीटों का नुकसान?

इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के माध्यम से हम आपको पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के लोगों के मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे के अनुसार पंजाब में AAP और कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है तो सर्वे में बीजेपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

पंजाब में कांग्रेस-AAP को 5-5 सीटें. पंजाब में कांग्रेस-AAP को 5-5 सीटें.
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की है. इस सर्वे में 15 दिसंबर, 2023 से 28 जनवरी, 2024 तक 543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं.

Advertisement

क्या है पंजाब की जनता का मूड

इस सर्वे में सबसे पहले यूपी-उत्तराखंड के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है. अब हम आपको चंडीगढ़ से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के लोगों के मूड जानने की कोशिश की है. 

पंजाब में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 37.6 फीसदी वोट

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है. यहां अगर आज चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी पहुंच गया है. पिछले चुनाव में जहां AAP को एक सीट मिली थी, वो बढ़कर पांच सीट पर पहुंच गई है. तो वहीं कांग्रेस को 37.6 फीसदी, बीजेपी 16.9 फीसदी, अकाली दल को 14.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.9 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है.

पांजब में कांग्रेस को 37.9 फीसदी वोट.
अकाली दल को 14.4 फीसदी वोट

कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

Advertisement

सर्वे के अनुसार पंजाब में AAP और कांग्रेस को 5-5 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 2 और अकाली दल को एक सीट मिलने का अनुमान है.

पंजाब में AAP-कांग्रेस को 5-5 सीटें

ऐसे थे पिछले चुनाव के आंकड़े

पंजाब में पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी. उसके अलावा कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं. जो कि इस बार घटकर 5 सीटों का अनुमान है, जबकि अकाली दल को दो सीटें मिली थीं, जो कि एक पर पहुंच रही है. वहीं, बीजेपी अपनी दोनों सीट बचाती हुई दिख रही है.

यह भी पढ़ें: MOTN: यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत पार, जानिए सपा-कांग्रेस और बसपा का कैसा रहेगा चुनाव में प्रदर्शन

'सर्वे के नतीजों में सटीक आंकड़े'

इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. पोल के नतीजे आज दोपहर 12 बजे से आएंगे. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण तक अलग-अलग जगहों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे. हिंदी पट्टी के राज्यों के सर्वे नतीजे के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. लखनऊ से अंजना ओम कश्यप, चंडीगढ़ से नेहा बाथम, सईद अंसारी भोपाल से, अर्पिता आर्य बेंगलुरु से, श्वेता सिंह पटना से, आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली से, साहिल जोशी मुंबई से बात करेंगी. देश के मिजाज की पूरी तस्वीर शाम 6 बजे आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement