Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर AAP ने बनाया नया प्लान, BJP को घेरने के लिए पार्टी कल से करेगी ये काम

आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल से 23 म‌ई तक दिल्ली की उन 40 विधानसभाओं में जाएगी, जहां-जहां आम आदमी पार्टी के चारों लोकसभा उम्मीदवार, ईस्ट, वेस्ट, साउथ और न‌ई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP द्वारा पहले चरण में 200 संकल्प सभाएं की जाएंगी. 16 अप्रैल से AAP दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के विश्वास नगर विधानसभा से संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे और 22 म‌ई तक कुल 40 सभा करेंगे.

आम आदमी पार्टी संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है आम आदमी पार्टी संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर आक्रामक है. दिल्ली में 25 मई को राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को ही सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और चुनाव प्रचार की एक नई रणनीति भी तैयार की है. 

Advertisement

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल से 23 म‌ई तक दिल्ली की उन 40 विधानसभाओं में जाएगी, जहां-जहां आम आदमी पार्टी के चारों लोकसभा उम्मीदवार, ईस्ट, वेस्ट, साउथ और न‌ई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP द्वारा पहले चरण में 200 संकल्प सभाएं की जाएंगी. 16 अप्रैल से AAP दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के विश्वास नगर विधानसभा से संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे और 22 म‌ई तक कुल 40 सभा करेंगे.

18 अप्रैल से हाल ही में जेल से बाहर आए AAP सांसद संजय सिंह साउथ दिल्ली लोकसभा सीट के अंबेडकर नगर से संकल्प यात्रा की शुरूआत करेंगे और 23 म‌‌ई तक कुल 40 सभाएं करेंगे. साथ ही, आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं, मंत्रियों की भी संकल्प यात्रा आयोजित होगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संकल्प सभा के अंत में आम लोगों कों मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एक शपथ दिलाई जाएगी कि 'अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पूरी दिल्ली का अपमान किया गया है. लोगों के पास वोट की ताकत है, उसी ताकत से जेल का जवाब वोट से देंगे'

आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि इन संकल्प सभाओं के ज़रिए, शपथ दिलाकर वो 1 लाख ऐसे लोग तैयार करेगी जो घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ हो रही नाइंसाफी के बारे में बता सकें‌ और 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन का प्रचार करें.

6 दिनों में 3 लाख परिवारों तक पहुंची AAP

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP ने दिल्ली में सर्वेक्षण किया. इस दौरान पार्टी द्वारा पिछले 6 दिनों में 3 लाख परिवारों से संपर्क किया गया. AAP सर्वे के दावा का दावा है कि दिल्ली में 90% लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत माना. पार्टी ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के लिए भावनात्मक समर्थन बढ़ गया है. 2019 में बीजेपी को वोट देने वाले अधिकांश मतदाताओं को लगता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement