Advertisement

LokSabha Election 2024: एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर अभिषेक बनर्जी का BJP पर तंज, कही ये बात

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं एक राष्ट्र, एक चुनाव क्या है? आपने पंचायत, नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा में वोट दिया है. बीजेपी कह रही है कि 5 बार वोट नहीं देने देंगे. लोगों को सिर्फ एक बार ही वोट देने की इजाजत होगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की आलोचना की है. उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं एक राष्ट्र, एक चुनाव क्या है? आपने पंचायत, नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा में वोट दिया है. बीजेपी कह रही है कि 5 बार वोट नहीं देने देंगे. लोगों को सिर्फ एक बार ही वोट देने की इजाजत होगी. कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे चरण में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. तीसरा चरण है और चौथा चरण भी है हम वहां भी अच्छा करेंगे. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विगत दस वर्षो के शासन में केवल मंहगाई बढ़ी है. देश के आम गरीब लोगों को इस महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.

Advertisement

डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास
BJP ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर सीट से TMC नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास (बॉबी) को मैदान में उतारा है. पिछले दिनों इंडिया टुडे से बात करते हुए अभिजीत दास ने कहा, 'अभिषेक बनर्जी के पास कोई अनुभव नहीं है. वह सिर्फ इसलिए यहां हैं क्योंकि उनकी मौसी हैं. क्योंकि वह ममता बनर्जी के भतीजे हैं. अभिषेक ने लंबे समय से यहां लोगों पर अत्याचार किया है. वह यहां पर प्रशासन की मदद से गुंडागर्दी कर रहे हैं. वह आपराधिक मानसिकता के हैं. हम तनाव में हैं क्योंकि प्रशासन उनके नियंत्रण में है, लेकिन हम अपने तरीके से इसके खिलाफ लड़ेंगे. अगर हर व्यक्ति यहां निष्पक्ष रूप से अपना वोट डाल पाएगा तो अभिषेक बनर्जी हार जाएंगे.'

अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं अभिजीत दास 
अभिजीत दास मौजूदा समय में राज्य भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े हैं. वह आरएसएस और एबीवीपी के कार्यकर्ता रह चुके हैं. दास ने 2014 में भी अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह उस वर्ष हार गए. इससे पहले उन्होंने 2009 में भी बीजेपी के टिकट से डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ा था. अभिजीत दास दक्षिण 24 परगना की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह एक समय दक्षिण 24 परगना के भाजपा जिला अध्यक्ष थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement