Advertisement

'अच्छा होता यूसुफ पठान को राज्यसभा भेजतीं ममता', TMC कैंडिडेट्स की लिस्ट पर बोले अधीर रंजन चौधरी

टीएमसी ने आज पश्चिम बंगाल से अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस से किसी भी तरह के गठबंधन की अटकलों पर पानी फेर दिया. इस पर अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ममता ने साबित कर दिया कि किसी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इस बार पार्टी ने जहां कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं तो वहीं और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में उतारे हैं.

टीएमसी के इस ऐलान के साथ ही बंगाल में INDIA ब्लॉक टूट गया है. पार्टी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को उस बहरामपुर लोकसभा सीट से उतारा है, जहां से अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं.

Advertisement

यूसुफ पठान को लेकर अधीर रंजन की प्रतिक्रिया

यूसुफ पठान को बहरामपुर से उतारने पर अब अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'अच्छा होता यूसुफ पठान को अच्छी तरह सम्मानित किया जाता. कुछ दिन पहले बंगाल में राज्यसभा का चुनाव हुआ था.  बाहर के लोगों को राज्यसभा का एमपी बनाया गया.अगर यूसुफ पठान को सम्मानित करना चाहिए था, तो उनको कुछ पद देकर अगर नवाजा जा सकता था. टीएमसी यूसुफ पठान को बंगाल से राज्यसभा का एमपी बनाकर पद दिला देते.'

यह भी पढ़ें: '2024 में बीजेपी को 200 से कम सीटें मिलेंगी...', क्या बोले तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन

टीएमसी के निशाने पर लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'या तो यूसुफ पठान के बारे में ममता बनर्जी की कोई अच्छी सोच होती तो कम से कम गुजरात से गठबंधन से एक सीट की मांग कर लेती. कि मेरा एक ही उम्मीदवार खड़ा होगा गुजरात से, उनका नाम यूसुफ पठान है. लेकिन यहां उनको इसलिए भेजा गया की आम लोगों में ध्रुवीकरण हो, बीजेपी को मदद मिले और कांग्रेस पार्टी हारे.'

Advertisement

ममता बनर्जी को लगता है डर- अधीर रंजन

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी ने आज साबित कर दिया कि भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी को उनके जैसे नेता पर भरोसा नहीं करना चाहिए...ममता बनर्जी को डर है कि अगर मैं इंडिया ब्लॉक  में बनी रही तो पीएम मोदी नाखुश हो जाएंगे. उन्होंने खुद को इंडिया ब्लॉक से अलग करके पीएमओ को संदेश दिया है कि मुझसे नाखुश मत होइए, मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ी नहीं हूं.'

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें बंगाल में क्यों टूटा INDIA ब्लॉक

आपका बता दें कि टीएमसी ने बसीरहाट लोकसभा सीट सेमौजूदा सांसद नुसरत जहां की जगह अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है. लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है.सूची की घोषणा कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की रैली में की गई, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement