Advertisement

स्मृति ईरानी पर अजय राय ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा गिर गया है उनका मानसिक स्तर 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वह भाषाई मर्यादा तक भूल गए. उन्होंने स्मृति ईरानी विक्षिप्त तक कह दिया. गाजीपुर में अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहा हूं. मैं वाराणसी में रहूंगा. 

अजय राय ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में जनता की आवाज के मुताबिक प्रत्याशी उतारे जाएंगे. अजय राय ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में जनता की आवाज के मुताबिक प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी पर जुबानी हमला किया. उन पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें मानसिक विक्षिप्त तक बता दिया. दरअसल, जब उनसे जब पूछा गया कि स्मृति ईरानी कह रही है कि वायनाड सीट पर राहुल गांधी के नामांकन के पहले उनका मुस्लिम लीग से समझौता हुआ है कि वह उनके कार्यक्रम में झंडा नहीं दिखाएंगे. क्योंकि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को मंदिर मंदिर जाना पड़ता है, तो अजय राय ने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनको विक्षिप्त कह डाला. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं. मोदी जी से आग्रह करूंगा कि उनको तत्काल में अच्छे मानसिक डॉक्टर से दिखाया जाए, ताकि उनका मानसिक इलाज शुरू हो सके. स्मृति ईरानी खुद को सहज महसूस कर सके क्योंकि वह असहज लग रही हैं. इसलिए उनकी असहजता और मानसिक दिवालियापन दिख भी रहा है. 

यह भी पढ़ें- UP: मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प, बुलेट पर सवार जबरा फैन राजलक्ष्मी तमिलनाडु से पहुंची कानपुर

स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट पर राहुल गांधी के रुमाल की बात करते हुए उनके जीजा के लिए स्थान छोड़ने की बात की थी. उनके इस बयान पर अजय राय ने फिर कहा कि स्मृति ईरानी का मानसिक स्तर गिर चुका है और वह विक्षिप्त हो गई हैं. स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से जो वादा किया था, पहले उसको पूरा करें. 

Advertisement

यहां देखिए वीडियो...

राहुल गांधी को नकारा पाए जाने पर एक बार फिर अजय रहने कहा कि स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं. जब कोई विक्षिप्त हो जाता है, तो अनाब-सनाब बोलता है और उल-जुलूल बयान देता है. इसलिए उनका इलाज होना चाहिए तत्काल और मैं मोदी जी से कहूंगा की स्मृति ईरानी को एम्स में भर्ती करके इलाज शुरू कराए. जब वह ठीक हो जाए तब उन्हें अमेठी में भेजिए. अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस की तरफ से अभी तक पत्ते न खोलने पर अजय राय ने कहा कि जनता की आवाज के मुताबिक ही दोनों जगह पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

मथुरा में अभिनय कर रही हैं हेमा मालिनी 

भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी के द्वारा फसलों की कटाई करने का वीडियो डालने के सवाल पर अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में गेहूं काटना, लोगों के पैर धोना और उनके झूठे बर्तन धोना, उनका खाना बना देना, यह सब कुछ चुनाव के वक्त होता है. पिछली बार हेमा मालिनी क्यों नहीं मथुरा में जाकर गेहूं की कटाई की? पिछली बार भी तो फसल उगी थी. हेमा मालिनी जो पर्दे पर अभिनय कर रही हैं, वह सड़क पर उतरकर भी कर रही हैं. मथुरा के लोगों से कहूंगा कि ऐसे लोगों से हाथ जोड़ें. 

Advertisement

अफजाल अंसारी के प्रचार पर गोलमोल जवाब 

गाजीपुर से अफजाल अंसारी के प्रचार के लिए खुलकर सामने आने के सवाल के जवाब में अजय राय ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा, वो करेंगे. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं और मैं खुद वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं सभी जगह को छोड़कर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी में हूं. फिर से गाजीपुर में प्रचार करने के सवाल के जवाब पर कहा कि मैं वाराणसी से प्रत्याशी हूं और मैं वाराणसी में ही काम करूंगा. 

इंडिया गठबंधन के नेता एक मंच पर करेंगे कार्यक्रम 

इंडिया गठबंधन के तहत सभी बड़े नेता एक साथ मंच पर कब दिखेंगे? इस सवाल पर अजय राय ने कहा कि हमारी तैयारी बहुत जबरदस्त तरीके से चल रही है. कल मैं अखिलेश यादव के साथ लखनऊ के ईदगाह में भी था. उन्होंने कहा कि हमारे सभी बड़े लीडर एक मंच पर एकजुट होकर बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं. 

भाजपा के एजेंट अब इसलिए छोड़ रहे कांग्रेस 

सनातन के खिलाफ बोले जाने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में अपना जनेऊ दिखाते हुए अजय राय ने कहा कि मैं सनातन की बात करता हूं और मुझ पर NSA भी लगा और मैं 7 महीने जेल में बंद भी रहा. ऐसा बोलकर कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले भाजपा के एजेंट के रूप में कांग्रेस में रहते हुए काम कर रहे थे. जब ऐसे लोग कांग्रेस में एक्सपोज हो गए और उनकी नहीं चल रही थी, तब वे आरोप लगाकर भाजपा में चले गए. ऐसे लोगों से कांग्रेस पर कीचड़ उछलवाने के लिए अमित शाह की एक टीम लगी हुई है. ऐसे लोग कांग्रेस की सारी बातें लीक करके अमित शाह को बताया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement