Advertisement

बहन सुप्रिया के खिलाफ बारामती सीट पर अपना कैंडिडेट खड़ा करेंगे अजित पवार! वोटरों से की ये खास अपील

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनावों में बारामती सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. बारामती सीट शरद पवार का गढ़ मानी जाती है, जहां से अभी उनकी बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा की सांसद हैं.

सुप्रिया सुले और अजित पवार सुप्रिया सुले और अजित पवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार के जीतने पर वह बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह लोग तय करें कि वो बारामती में भावनात्मक मुद्दों पर वोट करेंगे फिर अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर. बारामती लोकसभा क्षेत्र शरद पवार और सुप्रिया सुले का पारंपरिक गढ़ है, लेकिन अजीत पवार ने कहा कि वह वहां उम्मीदवार उतारेंगे.

Advertisement

बारामती सीट को लेकर एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से आज तक बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त न हुई हो. और मुझे इस पर गर्व है. 

यह भी पढ़ें: 'मैं सीनियर लीडर का बेटा होता तो पार्टी पर मेरा कंट्रोल होता', चाचा शरद पवार का नाम लिए बिना बोले अजित पवार

वोटरों से की अपील

बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता है और यहां से एनसीपी हमेशा भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतती रही है. बारामती को लेकर अजित पवार ने आगे कहा,'आगामी लोकसभा चुनाव में हम यहां से जो भी उम्मीदवार उतारें, आप उसे जिताएं...तभी मैं राज्य विधानसभा चुनाव में यहां से चुनाव लड़ूंगा. मेरे प्रति आपका उत्साह ईवीएम में झलकना चाहिए. आने वाले समय में लोग आपके पास आएंगे और भावनात्मक मुद्दों पर आपसे वोट मांगेंगे. लेकिन यह आपको तय करना है कि आप भावनात्मक मुद्दों पर वोट देंगे या विकास कार्यों को जारी रखने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए वोट देंगे.'

Advertisement

बारामती की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग काम करते हैं, उन्हें आरोपों का सामना करना ही पड़ता है. जो लोग काम नहीं करते, उनका साफ़ रहना तय है.'

यह भी पढ़ें: अजित पवार गुट ही असली NCP, शरद गुट को महाराष्ट्र के स्पीकर का झटका

इससे पहले अजित पवार ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह 'सीनियर लीडर' के बेटे होते तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के आसानी से अध्यक्ष बन जाते. हालांकि उनके इस बयान पर शरद पवार के वफादार माने जाने वाले पूर्व राज्यमंत्री जितेंद्र आव्हाड ने नाराजगी जताई है. साथ ही कहा कि अजित महाराष्ट्र की राजनीति में इतनी तेजी से नहीं उभर पाते, अगर वह शरद पवार के भतीजे नहीं होते.

अजित ने आगे कहा कि अगर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के लिए शरद पवार की पसंद का समर्थन किया होता तो उन्हें सराहना मिलती, लेकिन जब मैं पार्टी का प्रमुख बना तो हमें बेकार करार दिया गया. अजित ने कहा कि वह बारामती से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे, जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन उस व्यक्ति के पास पर्याप्त अनुभव वाले समर्थक होंगे, उन्होंने कहा कि लोगों को उनके उम्मीदवार को वोट देना चाहिए, जैसे कि वह खुद मैदान में हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement