Advertisement

'उन्हें अब मंच पर भी जगह नहीं मिलती...', पीलीभीत में वरुण गांधी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कह दी ये बात

Pilibhit News: चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए वरुण गांधी का जिक्र किया. अखिलेश ने इशारों ही इशारों में वरुण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया ने कहा कि जो किसानों का पक्ष ले रहे थे, उन्हें पीछे कर दिया गया और जो किसानों पर थार चढ़ा रहे थे, उन्हें आगे करके सम्मान दिया गया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीलीभीत में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में हुई रैली में कहा कि पीलीभीत के लोगों ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है और भगवा पार्टी डरी हुई है. पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपाइयों के चेहरे पीले हो जाते हैं. 

Advertisement

पीलीभीत में इशारों में वरुण का जिक्र 

इस दौरान अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए वरुण गांधी का जिक्र किया. अखिलेश ने इशारों ही इशारों में वरुण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया ने कहा कि जो किसानों का पक्ष ले रहे थे, उन्हें पीछे कर दिया गया और जो किसानों पर थार चढ़ा रहे थे, उन्हें आगे करके सम्मान दिया गया.

दरअसल, पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की पीलीभीत में जनसभा हुई थी. इस दौरान वरुण गांधी मंच पर मौजूद नहीं थे. इसको लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर तंज कसा है. पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, जो किसान आंदोलन को दबा रहे थे, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है और जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें तो अब मंच पर भी जगह नहीं मिलती.

Advertisement

वरुण की जगह पीलीभीत से जितिन प्रसाद मैदान में

बता दें कि पीलीभीत लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने यहां से जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. जितिन प्रसाद योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के भगवत सरन गंगवार से है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस भारत गठबंधन के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बसपा से अनीस अहमद अकेले ही पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं.

18 लाख से अधिक मतदाताओं वाली पीलीभीत सीट पर 19 अप्रैल को सात चरण के लोकसभा चुनाव के पहले दौर में मतदान होगा. इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. हाल ही में पीएम मोदी ने भी यहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. उससे पहले यूपी के सीएम योगी भी रैली कर चुके हैं. 

सपा मुखिया का बीजेपी पर हमला 

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों की ताकत का एहसास करने के बाद तीन "काले" कृषि कानूनों को रद्द कर दिया. जब से ये दिल्ली वाले आए हैं, महंगाई तो इतनी बढ़ाई है जिसकी आप कल्पना नहीं कर पा रहे हैं. महंगाई बढ़ती चली जा रही है, चाहे वो डीज़ल हो, पेट्रोल हो, जरूरत के सामान हो 2014 से 2024 का हिसाब किताब लगाइए चीजों की कितनी महंगाई बढ़ गई है. 

Advertisement

जब महंगाई रोकनी थी तब इन्होंने चंदा वसूलने का काम किया. ये दावा करेंगे भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं, लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कोई कर रहा तो बीजेपी वाले कर रहे हैं. अखिलेश ने चुनावी बांड और नोटबंदी के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. 

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के 'गारंटी' कैंपेन पर तंज कसा और कहा- इनकी गारंटी याद है आपको, इन्होंने कोरोना में थाली और ताली बजवाई. उसी तरह इनकी गारंटी नहीं, घंटी है. जो गारंटी देते फिर रहे थे, उनकी सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो गया. युवा जानते होंगे कि परीक्षा क्यों रद्द हुई. एक-दो नहीं, 9 या 10 पेपर लीक हुए हैं. इनको चुनाव में जवाब देना है, सबका हिसाब लेना है. 

अखिलेश यादव ने जितिन प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात करते हैं. हम इनसे कहते हैं कि पीलीभीत को मुंबई मत बनाओ, लेकिन मुंबई में जो काम होता है, उसे थोड़ा बहुत यहां करके दिखा दो. अखिलेश ने जितिन प्रसाद को लेकर कहा कि ये कई राजनीतिक दल में रहकर अब यहां आए हैं. सड़क का विभाग इनके पास है, लेकिन सड़कों का हाल किसी से छिपा है क्या. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement