Advertisement

इंदौर से करियर का पहला चुनाव लड़ने वाले थे अक्षय कांति बम, कांग्रेस ने दिया था टिकट, फिर हो गया 'खेल'

कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को टिकट दिया था. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग से कुछ दिन पहले सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी के खिलाफ अक्षय बम को डराने, धमकाने और यातना देने का आरोप लगाया है. अक्षय बम ने अपने अब तक के राजनीतिक करियर में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है.

कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

लोकसभा चुनाव में अभी दो चरणों के ही मतदान हुए हैं और कांग्रेस को दूसरा झटका लग गया है. सूरत के बाद इंदौर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसका दावा किया है.

Advertisement

इंदौर से अब कुछ 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से कुल 23 नामांकन दाखिल किए गए थे. 23 में से 9 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. लिहाजा अब इंदौर लोकसभा सीट पर मुकाबला 14 प्रत्याशियों के बीच होगा. अब इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी समेत बाकी 14 उम्मीदवारों के लिए तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान होगा.

करियर का पहला चुनाव लड़ने वाले थे अक्षय

कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को टिकट दिया था. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग से कुछ दिन पहले सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी के खिलाफ अक्षय बम को डराने, धमकाने और यातना देने का आरोप लगाया है. अक्षय बम ने अपने अब तक के राजनीतिक करियर में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है.

Advertisement

अक्षय कांति पर चल रहे तीन मुकदमे

अक्षय कांति बम पर 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं. चुनावी हलफनामे में भी बम ने इसका जिक्र किया है. इन्हीं में से एक मामले में पिछले दिनों बम के खिलाफ कोर्ट ने हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ा दी थी. हलफनामे में बम ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपए बताई थी. पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है. साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं. 

बीजेपी ने जताया बड़ी जीत का भरोसा

कांग्रेस ने उन्हें ऐसे समय में इंदौर से चुनावी मैदान में उतारा था जब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के तीन पूर्व विधायक समेत कई कार्यकर्ता पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे. इंदौर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से राज्य का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां 25.13 लाख वोटर हैं. बीजेपी ने इस बार आठ लाख वोटों के अंतर से सीट जीतने का भरोसा जताया है.

इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे. नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था. इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी.

सूरत में क्या हुआ था?

Advertisement

पिछले दिनों गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन एक दिन पहले ही रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था. उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में  गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था. कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए थे. चुनाव आयोग ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement