Advertisement

सांगली में कमाल दिखाएंगे कांग्रेस के बागी विशाल? देखें Exit Poll में किसका पलड़ा है भारी

वैसे तो देशभर में कई सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक हैं, लेकिन महाराष्ट्र में सांगली हॉट सीट बनी हुई है. यहां बीजेपी ने संजयकाका पाटील को मैदान में उतारा है. INDIA ब्लॉक की बात करें तो यह सीट शिवसेना (UBT) के खाते में गई है. उद्धव ठाकरे ने इस सीट से दो बार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतने वाले चंद्रहार पाटिल को टिकट दिया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजों (4 जून) से पहले एग्जिट पोल के रिजल्ट आ चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. हरियाणा की बात की जाए तो इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 सीटों में से NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. वहीं INDIA ब्लॉक का वोट शेयर 43 फीसदी रहा.

Advertisement

वैसे तो देशभर में कई सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक हैं, लेकिन महाराष्ट्र में सांगली हॉट सीट बनी हुई है. यहां बीजेपी ने संजयकाका पाटील को मैदान में उतारा है. INDIA ब्लॉक की बात करें तो यह सीट शिवसेना (UBT) के खाते में गई है. उद्धव ठाकरे ने इस सीट से दो बार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीतने वाले चंद्रहार पाटिल को टिकट दिया है. 

विशाल-संजयकाका के बीच मुकाबला

खास बात यह है कि कांग्रेस से टिकट ना मिलने के बाद इस सीट से विशाल पाटिल निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. कड़ा मुकाबला विशाल और संजयकाका के बीच ही माना जा रहा है. हालांकि, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक विशाल पाटिल इस सीट पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. वह यहां से जीत सकते हैं.

Advertisement

कौन हैं विशाल पाटिल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल ने सांगली सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है. कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में सांगली सीट उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के खाते में चली गई. वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट बंटवारे के बाद वह खाली हाथ रह गए.

सांगली में तीसरे चरण में हुए मतदान

महाराष्ट्र के सांगली सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 10 अन्य लोकसभा सीटों के साथ मतदान हुआ था. बता दें कि महाराष्ट्र में सात चरणों में चुनाव हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement