Advertisement

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गठबंधन फाइनल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

सोमवार को दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा कर दी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पवन खेड़ा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज बड़ी खुशी से औपचारिक रूप से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर लद्दाख मिलकर लड़ेंगे.

उमर अब्दुल्ला और सलमान खुर्शिद ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की उमर अब्दुल्ला और सलमान खुर्शिद ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है. एक तरफ बीजेपी 400 प्लस का दावा कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी के विजय रथ रोकने के लिए गठबंधन करने में जुटी हैं. इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों पर भी INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसको लेकर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइल हो चुकी है और इसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई.

Advertisement

दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा कर दी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पवन खेड़ा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का महत्व हर मामले में सबसे ज्यादा रहता है. जो संदेश जम्मू-कश्मीर से जाता है, वह बहुत दूर तक जाता है. 

इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज बड़ी खुशी से औपचारिक रूप से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर लद्दाख मिलकर लड़ेंगे. हमें विश्वास है कि इन 6 सीटों पर INDIA गठबंधन की जीत होगी. दोनों पार्टियां 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला से उम्मीदवार उतारेगी. 

Advertisement

उमर ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि टारगेट रखने में क्या जाता है. 400 क्या, 450, 500 रख देते. जिस तरीके से सेंट्रल एजेंसियों द्वारा छापे और गिरफ्तारी की जा रही है, इससे लगता है कि बीजेपी बौखलाहट में है. फिलहाल तीन सीटों पर दोनों पार्टियां पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं. कांग्रेस उधमपुर से लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला को टिकट दे चुकी है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग से प्रभावशाली गुर्जर नेता और पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ को उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं. बाकी सीटों पर भी जल्द से जल्द उम्मीदवारों का ऐलान होगा. 

कब किस सीट पर डाले जाएंगे वोट?

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं लद्दाख की एक मात्र लोकसभा सीट पर भी 20 मई को मतदान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement