Advertisement

सूरत में आप को झटका, पाटीदार आंदोलन से नेता बने अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने दिया इस्तीफा

गुजरात के रहने वाले पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने के लिए पाटीदार समाज के युवाओं ने साल 2015 में आंदोलन शुरू किया था. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नाम से आरक्षण दिलाने के लिए संगठन बना था. इसकी अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल फिलहाल भाजपा से विधायक बन गए हैं. मगर, अल्पेश और धार्मिक अभी भी राजनीति में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

धार्मिक मालविया (बाएं) और अल्पेश कथीरिया (दाएं) ने बताया वह पार्टी को नहीं दे पा रहे थे समय. धार्मिक मालविया (बाएं) और अल्पेश कथीरिया (दाएं) ने बताया वह पार्टी को नहीं दे पा रहे थे समय.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

सूरत में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद नेता बनकर उभरे हार्दिक पटेल के कभी साथ ही रहे सूरत के अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले धार्मिक मालवीया सूरत की ओलपाड और अल्पेश कथीरिया सूरत की वराछा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.

Advertisement

गुजरात के रहने वाले पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने के लिए पाटीदार समाज के युवाओं ने साल 2015 में आंदोलन शुरू किया था. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नाम से आरक्षण दिलाने के लिए संगठन बना था. इस संगठन की अगुवाई हार्दिक पटेल कर रहे थे. गुजरात के पाटीदार समाज को आरक्षण तो नहीं मिला, लेकिन इस आंदोलन ने कई नेताओं को जन्म जरूर दे दिया. इसमें से हार्दिक पटेल भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात: चुनावी जनसभा, रैली में काले झंडे और बैनर दिखाकर विरोध करने पर प्रतिबंध

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे हार्दिक

हार्दिक पटेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी रहे हैं और कई राज्यों में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का माहौल बनाने की कोशिश भी की थी. मगर, वह सफल नहीं हो पाए थे. इसके बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया था और वर्तमान में वह गुजरात की वीरमगाम सीट से भाजपा विधायक हैं.

Advertisement

अल्पेश और धार्मिक हार गए थे चुनाव 

उन्हीं हार्दिक पटेल के साथी रहे अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया भी आंदोलनकारी से निकलकर राजनेता बनने चले थे. राजनेता बनने के लिए दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने चुनाव भी लड़ा था, लेकिन मतदाताओं ने उन्हें वोट नहीं दिया था, जिसकी वजह से चुनाव में दोंनों को करारी शिकस्त देखनी पड़ी थी. 

अल्पेश कथीरिया सूरत की वराछा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कुमार भाई कानानी के सामने चुनाव हार गए थे. वहीं, धार्मिक मालविया सूरत की ओलपॉड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मुकेश भाई पटेल से चुनाव हार गए थे. विधानसभा चुनाव हारने के बाद दोनों ही नेता खुले तौर पर आम आदमी पार्टी के मंच पर कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे. 

पार्टी को समय न दे पाने का बताया कारण 

इन दोनों नेताओं को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे थे. ऐसे में 18 अप्रैल को दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद इन दोनों नेताओं से आजतक की टीम ने बातचीत की थी और सवाल पूछा था कि आखिर उन्होंने किस कारण से आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है? 

Advertisement

दोनों नेताओं ने यही कहा कि वह आम आदमी पार्टी को सामाजिक जवाबदारी और व्यक्तिगत कारण की वजह से समय नहीं दे पा रहे थे. लिहाजा, उन्होंने इस्तीफा दे दिए है. इन नेताओं से यह भी पूछा गया कि वह भाजपा में कब शामिल होने वाले हैं, तो उन्होंने साफ तौर पर स्पष्ट किया कि फिलहाल भाजपा में जुड़ने की कोई बातचीत नहीं है. यदि भविष्य में वो भाजपा में शामिल होंगे, तो इस बात की जानकारी देंगे.

गुजरात में टूटता जा रहा है आप का जनाधार  

दोनों नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि वह आम आदमी पार्टी में रहकर पार्टी को समय नहीं दे पा रहे थे. लिहाजा, पार्टी में शामिल अन्य लोगों को उनकी जगह पर स्थान मिले, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. इसके बाद दिल्ली समेत गुजरात में आम आदमी पार्टी का जिस तरह से जनाधार टूटता नजर आ रहा है. 

इसके कारण कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं के मनोबल पर भी असर पड़ा है और कार्यकर्ताओं पर भी असर पड़ा है. गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की हालत बहुत ठीक नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement