Advertisement

'आर्टिकल 371 का यहां क्या वास्ता?' खड़गे के बयान से भड़के अमित शाह, बोले- ये इटैलियन कल्चर...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान की तीखी आलोचना की. शाह ने खड़गे के ‘अनुच्छेद 371’ के गलत उल्लेख को लेकर कहा कि इटैलियन संस्कृति के प्रभाव में आकर कांग्रेस नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.

अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने 'आर्टिकल 371' का उल्लेख किया था. दरअसल, खड़गे ने राजस्थान के चुरू में में एक रैली में कहा था, 'वो यहां आकर कह रहे हैं कि मैंने 371 को निकाल दिया. अरे भई यहां के लोगों का वास्ता क्या है? ठीक है आप जाकर कश्मीर में बोले, जम्मू में बोले, लेकिन यहां...' 

Advertisement

खड़गे के इसी बयान को लेकर अमित शाह ने उन पर हमला किया और कहा कि  भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटैलियन संस्कृति ही दोषी है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. अमित शाह ने खड़गे के भाषण की एक क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया, 'यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, 'कश्मीर से क्या वास्ता है? "मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का वैसे ही जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है.'

ये भी पढ़ें: Fact Check: पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिला तो खड़गे ने नहीं बजाई ताली?

कांग्रेस को जनता देगी जवाब

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'कांग्रेस को यह नहीं पता है कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. लेकिन, यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है बल्कि इसके लिए भारत के विचार को न समझ पाने की अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटैलियन संस्कृति ही दोषी है. इस तरह की बयानबाजी से वो हर देशभक्त नागरिक आहत होते हैं, जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करते हैं. जनता निश्चित रूप से कांग्रेस को जवाब देगी.'

Advertisement

दशकों से ऐसी गलती कर रही है कांग्रेस

370 की जगह गलती से अनुच्छेद 371 का जिक्र करने के लिए खड़गे का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था. हालांकि, इस तरह की भयावह गलतियां करने की अपेक्षा केवल कांग्रेस से ही की जाती है. इनके द्वारा की गई ऐसी गलतियाँ हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही हैं."

ये भी पढ़ें: 'अब UP से पलायन कर रहे गुंडे', मुजफ्फरनगर में INDIA ब्लॉक पर बरसे अमित शाह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement