Advertisement

Anantnag-Rajouri Sabha Seat Result 2024 : महबूबा मुफ्ती हारीं, NC प्रत्याशी मियां अल्ताफ ने दर्ज की जीत

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम आ गए हैं. जम्मू-कश्मीर की सबसे हॉट अनंतनाग-राजौरी सीट पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अल्ताफ से हार गई हैं. महबूबा मुफ्ती ने X पर पोस्ट कर अपनी हार भी स्वीकार की है.

मियां अल्ताफ. (फाइल फोटो) मियां अल्ताफ. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं. जम्मू-कश्मीर की हॉट अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर हार-जीत का फैसला हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, पीडीपी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी से हार गई हैं.  महबूबा को महज 240042 वोट मिले हैं. साथ ही उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

ताजा जानकारी के मुताबाकि, महबूबा मुफ्ती को नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अल्ताफ से शिकस्त मिली है. मियां अल्ताफ को 521836 वोट मिले हैं, जबकि महबूबा को 240042 वोट ही मिले हैं.  

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने मानी हार

वहीं, महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनका आभार. जीतना और हारना खेल का हिस्सा है और यह हमें अपने रास्ते से नहीं डिगाएगा.

उधर, उमर अब्दुल्ला को भी अपनी बारामूला सीट पर हार मिली है. उन्होंने  X पर पोस्ट में लिखा, 'मुझे लगता है कि अपनी हार को स्वीकार करने का समय आ गया है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर रशीद को बधाई. मुझे नहीं लगता है कि उनकी जीत, जेल से उनकी रिहाई में तेजी लाएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को एक बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसके वे हकदार थे. लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात रखी है और लोकतंत्र में यही सब मायने रखता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement