Advertisement

'यह गठबंधन लंबे समय तक चले', आंध्र प्रदेश में TDP-BJP के साथ आए पवन कल्याण

एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने लोकसभा से चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में बीजेपी-टीडीपी के साथ गठबंधन पर पहली बार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि हमने आंध्र प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए गठबंधन किया है और हम चाहते हैं कि ये साथ लंबा चले.

जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण (फाइल फोटो) जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. इसको लेकर जन सेना चीफ पवन कल्याण ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य में तीनों दलों के बीच गठबंधन हो और ये गठबंधन लंबे समय तक चले. 

आंध्र प्रदेश के भीमावरम में मीडिया से बात करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि ये मत सोचिए कि टीडीपी-बीजेपी-जनसेना के बीच गठबंधन मेरे लिए है या मैंने इसे निजी फायदे के लिए किया है बल्कि ये गठबंधन कर्ज में डूबे, विकास से वंचित, आपराधिक गतिविधियों से जूझ रहे आंध्र प्रदेश को बचाने के लिए है.  

Advertisement

एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने कहा, मुझे पता है कि तीनों दलों को एक साथ लाने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा वोट न बंटे. इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की और राष्ट्रीय नेताओं से कितनी डांट-फटकार सुनी है. 

आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए किया गठबंधन: कल्याण

मैंने उनसे हाथ जोड़कर बस राज्य को बचाने की बात कही. बहुत प्रयास करने के बाद आज अब ये सफल हो पाया है. मैंने जन सेना पार्टी के लिए कल्याण के लिए नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के लोगों के कल्याण के बारे में सोचा. हम सभी को अच्छा होना है, इस गठबंधन को मजबूत होना है. हालांकि हमारे बीच में कुछ तनाव और चुनौतियां हैं, जिनका हम सामना करते हैं, जोकि अनिवार्य हैं. 

Advertisement

YSRCP ने जीती थीं 22 सीटें 

बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव 2019 में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की तीन सीटों पर जीत हुई थी. बीजेपी और जन सेना का खाता भी नहीं खुला था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement