Advertisement

'मेरठ मेरी जन्मभूमि, यहां मैें कोई सियासी रण लड़ने नहीं आया...', एक्टर अरुण गोविल ने बताया अपना चुनावी प्लान

मेरठ से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद आजतक के साथ अपने पहले खास इंटरव्यू में रामायण के राम अरुण गोविल ने कहा कि वो अपनी जन्मभूमि पर यहां कोई सियासी या चुनावी रण या युद्ध के लिए नहीं आए बल्कि अपनी बात, अपना प्यार अपने लोगों को देने आए हैं. ये अपनी जड़ों से जुड़ने का एक अलग अवसर है

अरुण गोविल (फाइल फोटो) अरुण गोविल (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. मैदान सजने लगे हैं और सभी चुनावी 'रथी-महारथी' अपने-अपने आवंटित संसदीय क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद उम्मीदवार अरुण गोविल यानी 'टीवी के राम'ने आजतक से खास बात की और कहा कि वह सिर्फ अपना प्यार अपने लोगों को देने आए हैं.  

Advertisement

बता दें कि मेरठ से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद आजतक के साथ अपने पहले खास इंटरव्यू में रामायण के राम अरुण गोविल ने कहा कि वो अपनी जन्मभूमि पर यहां कोई सियासी या चुनावी रण या युद्ध के लिए नहीं आए बल्कि अपनी बात, अपना प्यार अपने लोगों को देने आए हैं. ये अपनी जड़ों से जुड़ने का एक अलग अवसर है. 

जब उनसे पूछा गया कि इस समय राजनीति में प्रवेश करना चाहिए, यही सही समय है और कहीं भी रामायण से आपको जरूर जोड़ा जाता है, ऐसा कैसे सोचा तो इस पर अरुण गोविल ने कहा कि, 'मैं यहां सियासत करने नहीं आया है. इसलिए अलग से सोचने की जरूरत ही नहीं है. उन्होंने कहा कि ये शुरुआत हुई है राम मंदिर के बनने से, हालांकि रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा और मेरा यहां आने में कोई मेल नहीं है. जो भी कुछ होता है, वह समय के अनुरूप होता है. राम जी के मन में आया होगा तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं.'

Advertisement


उन्होंने इस दौरान सीएम योगी के काम और उनके कार्यकाल के बारे में भी बात. उन्होंने कहा कि, इस राज्य के लिए-शहर के लिए सीएम योगी ने जो कदम  उठाए हैं, वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने मेरठ की पूरी तस्वीर खींचते हुए कहा कि, आज यहां मेरठ, रैपिड रोल है, गंगा एक्सप्रेस वे है. आज आप जहां भी जिस भी एग्जिट से निकलते हैं सीधा हाईवे पहुंचते हैं.  यह सब पहले नहीं था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है.  उन्होंने कहा कि,  जहां तक दिखाई देता है तो ये सच है कि लोग मुझे आज भी श्रीराम की छवि के कारण प्यार देते हैं-सम्मान देते हैं. मैं अपने इन भाई-बहनो को कुछ भी दे पाऊं, यही मेरे लिए जरूरूी है.

मैं किसी रण या लड़ाई में नहीं आाया. मैं एक अच्छा काम करने आया है. इसका अच्छ लाभ मिल रहा है. इस समय पूरा देश राममय हैं. देश इस वक्त सकारात्मक सोच रहा है और कोई अ्च्छे विचार, होते हैं तो सब अच्छा निकलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement