अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 46 सीटों पर दर्ज की है. वहीं सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट एसडीएफ के खाते में गई है.
अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार थे. भूटिया चुनाव हार गए हैं.
आपको बता दें कि एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.
अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो वहीं 8 सीटें अन्य ने जीतीं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े.'
सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.'
अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने 46, एनपीपी ने 5, कांग्रेस ने एक तथा अन्य ने 8 सीटें हासिल की हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अरुणाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी भाजपा को चुना है. यह माननीय मोदी जी सरकार की एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट नीति का प्रतिसाद है.अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन!'
अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बीजेपी ने 45 पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर वह आगे है. यह बीजेपी का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2019 में पार्टी ने यहां 41 सीटें जीती थीं. बीजेपी के अलावा एनपीपी ने पांच सीटें जीती हैं और अन्य के खाते में 8 तथा कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा एनपीपी 4 सीट जीत चुकी है और 2 पर आगे है. कांग्रेस 1 तथा अन्य 8 सीटों पर आगे हैं.
सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. बची हुई एक सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है.
अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी ने दो सीटों तवांग और लिरोमोबा पर जीत हासिल की है जहां से क्रमश: नामगे त्सेरिंग और पेसी जिलेन विजयी हुई है. वहीं पासीघाट से तापी दारंग, मरियांग से ओनी पनयांग और लोंगडिंग पुमाओ से थांगवांग वांगम आगे चल रहे हैं.
सिक्किम के रुझान अब नतीजों में तब्दील हो रहे हैं. 32 सीटों में से सत्ताधारी एसकेएम ने 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 17 पर वह आगे है, यानि वह कुल मिलाकर 31 सीटों पर आगे है. वहीं बची हुई एक सीट पर एसडीएफ आगे चल रही है.
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है. अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से 17 सीटें वह जीत चुकी हैं और 30 पर आगे है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने दजोंगू विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया..."
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी यहां 45 सीटों पर आगे है जिनमें से 13 जीत (10 पर निर्विरोध) चुकी है. इसके अलावा एनपीपी 6 सीटों पर आगे हैं वहीं अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग, जो रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वह दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.
सिक्किम के सभी 32 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से 31 पर सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) आगे चल रहा है. एकमात्र श्यारी सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (सिक्किम) के तेनजिंग नोरबू लाम्था महज 1300 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में जबरदस्त बढ़त बना रखी है. पार्टी के 30 सीटों पर आगे चलने के बाद समर्थकों ने खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिक्किम में 32 विभानसभा सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 17 सीटों की जरूरत होती है. एसकेएम रुझानों में इस जादुई आंकड़े से काफी आगे चल रही है.
बारफुंग सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी रहने के दौरान सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थक और कार्यकर्ता मंगन जिले में जिला पंचायत कार्यालय में एकत्रित हो गए हैं. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में 30 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसडीएफ एक सीट पर आगे चल रही है.
सिक्किम के 32 सीटों में से 30 के रुझान आ गए हैं और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 29 सीटों पर आगे है और एक सीट पर एसडीएफ आगे है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. ताजा रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है और 10 वह पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है इस तरह बीजेपी 29 सीटों पर आगे है और बहुमत से 2 सीट पीछे है. जबकि एनपीपी 4, कांग्रेस 1 और अन्य दल 6 सीटों पर आगे हैं.
सिक्किम में सत्ताधारी एसकेएम एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रहा है. 32 सीटों में से 27 के जो रुझान सामने आए हैं उनमें एसकेएम 26 सीटों पर आगे है जबकि एक सीट पर एडीएफ आगे चल रही है. बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए.
मंगन की एसपी सोनम डी भूटिया ने बताया, "विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 6 बजे शुरू हुई जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. अभी तक कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. स्थिति नियंत्रण में है."
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है. 60 में से 31 सीटों के रूझान आ गए हैं जिनमें से बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 10 सीटों पर वह निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा 3 सीटों पर एनपीपी आगे चल रही है और 2 सीटों पर अन्य दल आगे हैं.
सिक्किम की 32 सीटों में से 24 के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) बहुमत से आगे निकल गई है और 22 सीटों पर आगे है जबकि एसडीएफ 2 सीटों पर आगे है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना में अब तक के रुझानों में बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, एनपीपी तीन सीटों पर जबकि अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: Nyapin विधानसभा सीट पर मतगणना आज, यहां देखें लाइव अपडेट्स
अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम यहां दिए गए हैं.
- मुक्तो सीट से पेमा खांडू
- बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
- ईटानगर सीट से तेची कासो
- सागली सीट से रातू तेकची
- जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
- ताली सीट से जिक्को ताके
- तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
- रोइंग सीट से मुच्चू मीठी
- हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
- चोउखोम सीट से चौना मीन
शुरुआती रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में BJP आठ सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, सिक्किम में बीजेपी एक सीट जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: Tawang विधानसभा सीट पर मतगणना आज, यहां देखें लाइव अपडेट्स
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 24 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना के लिए 2000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Likabali विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान जल्द आने शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Lekang विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
अरुणाचल प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. नेशनल पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यहां बीजेपी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इनमें बोमडिला, चौखम, हैउलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तलिहा और जीरो-हापोली सीटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Mariyang-Geku विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
सिक्किम में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अगुवाई वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच है. चुनाव में जिन 146 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है, उनमें सीएम तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पवन कुमार चामलिंग के अलावा पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी हैं. एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं.
यह भी पढ़ें: Changlang North विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की 13 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आने वाले हैं. इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP-S) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. गंगटोक जिले में नौ, नामची में सात, पाकयोंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार और मंगन में तीन सीटों के लिए मतगणना की तैयारी कर ली गई है. अनुमान है कि 19 अप्रैल को पहले चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर कुल 4.64 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े वोटों की गिनती देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को होगी.
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए थे. विधानसभा चुनाव में अनुमानित रूप से 82.71 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. अरुणाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पवन कुमार सैन का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह छह बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है.
पूर्वोत्तर के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों की मतगणना रविवार सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी. अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा में से 10 सीटों पर पहले ही सत्तारूढ़ निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. 50 सीटों पर हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होने जा रहा है. वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है.