Advertisement

Arunachal Pradesh and Sikkim election results 2024 Live: अरुणाचल में BJP ने 60 में 46 सीटों पर किया कब्जा, सिक्किम में SKM की आंधी में साफ हुए विपक्षी दल

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जून 2024, 3:39 PM IST

Arunachal Pradesh and Sikkim Election Result Live Updates: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है. अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी. वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 31 सीटों पर जीत हासिल की है.

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 46 सीटों पर दर्ज की है. वहीं सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 31 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट एसडीएफ के खाते में गई है.

अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार थे. भूटिया चुनाव हार गए हैं.

आपको बता दें कि एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

3:39 PM (8 महीने पहले)

पीएम ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना

Posted by :- Satyam Baghel

अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो वहीं 8 सीटें अन्य ने जीतीं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े.'

 

3:35 PM (8 महीने पहले)

सिक्किम के नतीजों को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Satyam Baghel

सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.'

 

3:03 PM (8 महीने पहले)

अरुणाचल प्रदेश की सभी सीटों के परिणाम घोषित

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने 46, एनपीपी ने 5, कांग्रेस ने एक तथा अन्य ने 8 सीटें हासिल की हैं.

2:53 PM (8 महीने पहले)

अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन- गजेंद्र सिंह शेखावत

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अरुणाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी भाजपा को चुना है. यह माननीय मोदी जी सरकार की एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट नीति का प्रतिसाद है.अरुणाचल का कोटि-कोटि अभिनंदन!'

 

Advertisement
2:26 PM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election Results: अरुणाचल प्रदेश में ने तोड़ा 2019 का रिकॉर्ड

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बीजेपी ने 45 पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर वह आगे है. यह बीजेपी का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2019 में पार्टी ने यहां 41 सीटें जीती थीं. बीजेपी के अलावा एनपीपी ने पांच सीटें जीती हैं और अन्य के खाते में 8 तथा कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.

1:16 PM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने हासिल की 38 सीट

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.  इसके अलावा एनपीपी 4 सीट जीत चुकी है और 2 पर आगे है. कांग्रेस 1 तथा अन्य 8 सीटों पर आगे हैं.
 

12:48 PM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: एसकेएम ने 31 सीट जीतकर विपक्ष का सूपड़ा किया साफ

Posted by :- Kishor

सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. बची हुई एक सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है.
 

12:31 PM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: NPP ने दो सीटों पर जीत हासिल की, 3 पर आगे

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी ने दो सीटों तवांग और लिरोमोबा पर जीत हासिल की है जहां से क्रमश: नामगे त्सेरिंग और पेसी जिलेन विजयी हुई है. वहीं पासीघाट से तापी दारंग, मरियांग से ओनी पनयांग और लोंगडिंग पुमाओ से थांगवांग वांगम आगे चल रहे हैं.

12:03 PM (8 महीने पहले)

सिक्किम में एसकेएम 17 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

सिक्किम के रुझान अब नतीजों में तब्दील हो रहे हैं. 32 सीटों में से सत्ताधारी एसकेएम ने 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 17 पर वह आगे है, यानि वह कुल मिलाकर 31 सीटों पर आगे है. वहीं बची हुई एक सीट पर एसडीएफ आगे चल रही है.
 

Advertisement
11:18 AM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है. अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से 17 सीटें वह जीत चुकी हैं और 30 पर आगे है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.

 

10:54 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने हासिल की जीत

Posted by :- Kishor

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने दजोंगू विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया..."

 

10:47 AM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल में बीजेपी ने 13 सीटें जीतें 32 पर आगे

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी यहां 45 सीटों पर आगे है जिनमें से 13 जीत (10 पर निर्विरोध) चुकी है. इसके अलावा एनपीपी 6 सीटों पर आगे हैं वहीं अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:24 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Results: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग दोनों सीटों पर चल रहे हैं आगे

Posted by :- Kishor

सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग, जो रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वह दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.

9:56 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: सिक्किम में एकमात्र सीट Shyari पर आगे है एसडीएफ

Posted by :- Kishor

सिक्किम के सभी 32 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से 31 पर सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) आगे चल रहा है. एकमात्र श्यारी सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (सिक्किम) के तेनजिंग नोरबू लाम्था महज 1300 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:31 AM (8 महीने पहले)

बहुमत के आंकड़ों से काफी आगे निकली SKM

Posted by :- akshay shrivastava

सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में जबरदस्त बढ़त बना रखी है. पार्टी के 30 सीटों पर आगे चलने के बाद समर्थकों ने खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिक्किम में 32 विभानसभा सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 17 सीटों की जरूरत होती है. एसकेएम रुझानों में इस जादुई आंकड़े से काफी आगे चल रही है.

8:56 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया अपनी सीट से पिछड़े

Posted by :- Kishor

बारफुंग सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

8:48 AM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 38 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

8:44 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: SDF के समर्थक जिला पंचायत कार्यालय में हुए एकत्र

Posted by :- Kishor

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी रहने के दौरान सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थक और कार्यकर्ता मंगन जिले में जिला पंचायत कार्यालय में एकत्रित हो गए हैं. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में 30 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसडीएफ एक सीट पर आगे चल रही है.
 

8:21 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: सिक्कम के रुझानों में SKM की प्रंचड जीत

Posted by :- Kishor

सिक्किम के 32 सीटों में से 30 के रुझान आ गए हैं और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 29 सीटों पर आगे है और एक सीट पर एसडीएफ आगे है.

Advertisement
8:17 AM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results 2024: अरुणाचल में बहुमत के करीब पहुंची बीजेपी

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. ताजा रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है और 10 वह पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है इस तरह बीजेपी 29 सीटों पर आगे है और बहुमत से 2 सीट पीछे है.  जबकि एनपीपी 4, कांग्रेस 1 और अन्य दल 6 सीटों पर आगे हैं.

8:06 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: सिक्किम में SKM को बंपर बहुमत

Posted by :- Kishor

सिक्किम में सत्ताधारी एसकेएम एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रहा है. 32 सीटों में से 27 के जो रुझान सामने आए हैं उनमें एसकेएम 26 सीटों पर आगे है जबकि एक सीट पर एडीएफ आगे चल रही है. बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए.

8:02 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है मतगणना

Posted by :- Kishor

मंगन की एसपी सोनम डी भूटिया ने बताया, "विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 6 बजे शुरू हुई जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. अभी तक कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. स्थिति नियंत्रण में है."

7:55 AM (8 महीने पहले)

Arunachal Pradesh Assembly Election results: अरुणाचल में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंची

Posted by :- Kishor

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है. 60 में से 31 सीटों के रूझान आ गए हैं जिनमें से बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 10 सीटों पर वह निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा 3 सीटों पर एनपीपी आगे चल रही है और 2 सीटों पर अन्य दल आगे हैं.

7:51 AM (8 महीने पहले)

Sikkim Election Result 2024: रुझानों में एसकेएम को मिला बहुमत

Posted by :- Kishor

सिक्किम की 32 सीटों में से 24 के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) बहुमत से आगे निकल गई है और 22 सीटों पर आगे है जबकि एसडीएफ 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement
7:37 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल में BJP की 13 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना में अब तक के रुझानों में बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, एनपीपी तीन सीटों पर जबकि अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 

यह भी पढ़ें: Nyapin विधानसभा सीट पर मतगणना आज, यहां देखें लाइव अपडेट्स

7:30 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल में BJP के कौन से उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं?

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम यहां दिए गए हैं. 

- मुक्तो सीट से पेमा खांडू

- बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू 

- ईटानगर सीट से तेची कासो

- सागली सीट से रातू तेकची

- जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा

- ताली सीट से जिक्को ताके

- तालिहा साीट से न्यातो दुकाम

- रोइंग सीट से मुच्चू मीठी

- हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल

- चोउखोम सीट से चौना मीन

6:52 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल में BJP 8 सीटों जबकि सिक्किम में SKM 4 सीटों पर आगे

Posted by :- Ritu Tomar

शुरुआती रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में BJP आठ सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, सिक्किम में बीजेपी एक सीट जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

यह भी पढ़ें: Tawang विधानसभा सीट पर मतगणना आज, यहां देखें लाइव अपडेट्स

6:24 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल में 24 मतगणना केंद्रों पर हो रही काउंटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 24 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना के लिए 2000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Likabali विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू 

6:04 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान जल्द आने शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Lekang विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू

Advertisement
5:46 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल में किन 10 सीटों पर BJP निर्विरोध जीत चुकी है

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. नेशनल पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यहां बीजेपी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इनमें बोमडिला, चौखम, हैउलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तलिहा और जीरो-हापोली सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Mariyang-Geku विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू

5:40 AM (8 महीने पहले)

सिक्किम में किन बड़े-बड़े कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला

Posted by :- Ritu Tomar

सिक्किम में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अगुवाई वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच है. चुनाव में जिन 146 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है, उनमें सीएम तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पवन कुमार चामलिंग के अलावा पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी हैं. एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं.

यह भी पढ़ें: Changlang North विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू

5:29 AM (8 महीने पहले)

सिक्किम में कैसी है मतगणना की तैयारी?

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की 13 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आने वाले हैं. इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP-S) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. गंगटोक जिले में नौ, नामची में सात, पाकयोंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार और मंगन में तीन सीटों के लिए मतगणना की तैयारी कर ली गई है. अनुमान है कि 19 अप्रैल को पहले चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर कुल 4.64 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े वोटों की गिनती देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को होगी.

5:27 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल प्रदेश में क्या रहा था वोटिंग प्रतिशत?

Posted by :- Ritu Tomar

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए थे. विधानसभा चुनाव में अनुमानित रूप से 82.71 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. अरुणाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पवन कुमार सैन का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह छह बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है. 

5:16 AM (8 महीने पहले)

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सुबह 6 बजे से शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्वोत्तर के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों की मतगणना रविवार सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी. अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा में से 10 सीटों पर पहले ही सत्तारूढ़ निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. 50 सीटों पर हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होने जा रहा है. वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है.