Advertisement

'जेल में 15 दिनों तक नहीं मिली इंसुलिन...', आम और आलू पूड़ी खाने के आरोप पर क्या बोले सीएम केजरीवाल

सीएम ने कहा कि, 'उन्होंने जेल के अंदर मुझे तोड़ने की कोशिश की. मेरा सेल काफी अलग था. बिल्कुल अलग. उसमें कोई नहीं था, सेल खाली करा दी गई थी. सिवाए मेरे वहां किसी की मौजूदगी नहीं थी. इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि, मेरे सेल में 2 सीसीटीवी कैमरे लगे थे. उन्हें 13 ऑफिसर देखते थे और पीएमओ में भी 24 घंटे रिपोर्ट जाती थी.

क्या अरविंद केजरीवाल जनता की सहानुभूति को वोट में बदल सकेंगे? क्या अरविंद केजरीवाल जनता की सहानुभूति को वोट में बदल सकेंगे?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में भी 25 मई की तारीख को वोटिंग होने वाली है. इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'जेल में उन्हें मानसिक और भावनात्मक तौर पर तोड़ने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं टूटे और हार नहीं मानी.उन्होंने इंसुलिन न दिए जाने और प्रॉपर दवा न मिलने के भी आरोप लगाए.

Advertisement

खास बातचीत के दौरान जब सीएम केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि वह जेल में थे, अभी जमानत पर हैं, करीब 50 दिन बिताए तो इस दौरान जेल में क्या-क्या हुआ, बहुत सारी बातें सामने आई थीं, लेकिन असल में क्या हुआ? इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि, जेल में रहकर मैंने सिर्फ सोचा कि जनता के बीच अपनी बात कैसे लेकर जानी है. अब हम अपनी बात रख रहे हैं. लोगों के बीच में, जा रहे हैं उनसे बात कर रहे हैं. जनतंत्र हैं, जो जनता को समझा पाएगा वो जीतेगा.

इसके बाद जेल के भीतर के अपने अनुभवों को बताते हुए सीएम ने कहा कि, 'उन्होंने जेल के अंदर मुझे तोड़ने की कोशिश की. मेरा सेल काफी अलग था. बिल्कुल अलग. उसमें कोई नहीं था, सेल खाली करा दी गई थी. सिवाए मेरे वहां किसी की मौजूदगी नहीं थी. इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि, मेरे सेल में 2 सीसीटीवी कैमरे लगे थे. उन्हें 13 ऑफिसर देखते थे और पीएमओ में भी 24 घंटे रिपोर्ट जाती थी. मुझे इस तरह मानसिक, भावनात्मक तौर पर काफी तोड़ने की कोशिश की गई. सेल के अंदर ही दैनिक क्रिया के लिए जगह थी, हालांकि कैमरों का एंगल वहां से दूर था.

Advertisement

फिर सीएम ने अपने इंसुलिन न दिए जाने के सवाल पर कहा कि, 'मुझे 15 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई और मेरी शुगर 350 तक हो गई. इतनी शुगर अगर किसी मरीज की बढ़ जाए तो उसके लिए खतरनाक हो सकता है. इसी बीच खाने के लिए भी मुद्दा बना. एक सवाल में जब उनसे पूछा गया कि, कहा जा रहा था कि आप आम खूब खा रहे हैं इसका क्या सच था, तब केजरीवाल ने कहा कि, फ्रूट्स अलाउड थे, उसमें अगर दो छोटे-छोटे पीस आम के आते हैं तो वो भी एक या दो बार ही, तो क्या ये कहने की बातें हैं. इसी बीच नवरात्र के समय एक दिन मेरी वाइफ ने आलू-पूरी का प्रसाद भेज दिया तो उसका भी मुद्दा बन गया. उन्होंने कहा कि, वह 10 साल से इंसुलिन ले रहे हैं और 10 साल से हर रोज 4 इंजेक्शन पेट में लगते हैं. 

जेल में खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत रखने के लिए, गीता और रामायण पढ़ी. मेरी वाइफ आती थी तो हमें फेस टू फेस मिलने नहीं दिया जाता था. सलाखों के इस तरफ वो होती थीं, इधर मैं होता था. भगवंत मान से भी नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने बताया कि सेल में टीवी भी था और वह टीवी देखते थे और घटनाएं भी देख रहे थे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement