Advertisement

'गौरव गोगोई के चुनाव जीतने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा दे दें इस्तीफा', असम कांग्रेस प्रमुख ने CM के लिए क्यों कही ये बात?

असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से कहा, आप जो दावा कर रहे हैं कि भाजपा पहले चरण के मतदान की सभी पांच सीटें जीतेगी, अगर गौरव गोगोई जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से जीतते हैं तो इस्तीफा दे दें. मीडिया से बात करते हुए बोरा ने सीएम सरमा के डांस मूव्स की भी आलोचना की .

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन बोरा ने गौरव गोगोई के जीतने पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस्तीफा देने को कहा है. दरअसल, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में सभी पांच सीटें जीतेगी. इसके जवाब में भूपेन बोरा ने कहा कि अगर जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से गौरव गोगोई चुनाव जीत जाएं तो हिमंत बिस्वा सरमा को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement

CM सरमा के डांस मूव्स की आलोचना
असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से कहा, आप जो दावा कर रहे हैं कि भाजपा पहले चरण के मतदान की सभी पांच सीटें जीतेगी, अगर गौरव गोगोई जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से जीतते हैं तो इस्तीफा दे दें. मीडिया से बात करते हुए बोरा ने सीएम सरमा के डांस मूव्स की भी आलोचना की और कहा कि अगर मुख्यमंत्री लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं तो उन्हें फिल्मों में शामिल होना चाहिए. भूपेन बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी लगभग सभी कैंपेन मीटिंग को भाजपा के थीम गीत पर डांस करके खत्म करते हैं. 'अकोउ एबार मोदी सरकार' फिर एक बार मोदी सरकार.

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा, 'सीएम कह रहे हैं कि बीजेपी ऊपरी असम की सभी पांच सीटें जीतेगी. मैं उन्हें सीधे चुनौती दे रहा हूं, अगर गौरव गोगोई जोरहाट से जीतते हैं तो क्या वह इस्तीफा दे देंगे?'

Advertisement

मालूम हो कि 19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान डिब्रूगढ़, लखीमपुर, काजीरंगा, सोनितपुर और जोरहाट में मतदान हुआ. जोरहाट में गौरव गोगोई और भाजपा के मौजूदा सांसद तपन कुमार गोगोई के खिलाफ लड़ाई है. जोरहाट में प्रचार के लिए भाजपा का कोई भी राष्ट्रीय चेहरा नहीं आया. पूरे चुनाव अभियान का नेतृत्व मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया. सीएम ने निर्वाचन क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए कई रोड शो किए. पीयूष हजारिका और जयंत मल्ला बरुआ जैसे कई भाजपा राज्य मंत्रियों ने जोरहाट में डेरा डाला. कई विधायक भी वहां काफी देर तक रुके रहे.

सर्बानंद सोनोवाल का मुकाबला असम जातीय परिषद के लुरिनज्योति गोगोई से है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मनोज धनोवर, डिब्रूगढ़ में खेल बिगाड़ सकते हैं. बोरा ने दावा किया कि कांग्रेस उन पांच लोकसभा क्षेत्रों की 48 विधानसभा सीटों में से 40 पर बढ़त बनाएगी, जहां पहले चरण में मतदान हुआ था.

कांग्रेस नेता ने पूछा, 'मुख्यमंत्री हर बैठक में डांस क्यों करते हैं? 
असम के मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुख्यमंत्री हर बैठक में डांस क्यों करते हैं? वह माइक फेंक देते हैं और केवल डांस करते हैं. वह महंगाई, बेरोजगारी, सीएए, असम समझौते और श्रमिक मजदूरी जैसे मुद्दों पर नहीं बोलते हैं.' बोरा ने दावा किया कि सरमा केवल लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए डांस करते हैं. उन्होंने कहा, 'उन डांस मूव्स का असम के नृत्यों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर वह वास्तव में मनोरंजन करना चाहते हैं, तो उन्हें फिल्मों में शामिल होना चाहिए. वह राजनीति में क्यों हैं?'

Advertisement

बोरा ने आश्चर्य जताया कि क्या देश में कहीं भी कोई अन्य भाजपा मुख्यमंत्री जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात करने के बजाय चुनाव प्रचार के दौरान डांस करता है. उन्होंने कहा कि सरमा ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement