Advertisement

'अगर मेरा टिकट काटा गया तो विधायकी से दे दूंगा इस्तीफा', सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान ने दिखाए बगावती तेवर

समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ से फिर उम्मीदवार बदलने की खबरों पर मौजूदा कैंडिडेट अतुल प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है. खबर आ रही है कि सपा यहां से सुनीता वर्मा को टिकट दे सकती है. वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफे की पेशकश कर दी है.

अखिलेश यादव के साथ अतुल प्रधान अखिलेश यादव के साथ अतुल प्रधान
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ सीट से फिर से उम्मीदवार बदलने की खबर पर विधायक अतुल प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है. कहा जा रहा है कि मेरठ सीट पर पार्टी अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को टिकट दे रही है. टिकट काटे जाने की अटकलों पर अतुल प्रधान ने कहा है कि अगर उनका टिकट काटा जाता है तो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी ने ऑफिस में बुलाया, जहां अखिलेश यादव ने मेरठ से चुनाव न लड़ने की बात कहीं. इस पर अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि अगर टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा. अतुल प्रधान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे.'

यह भी पढ़ें: मेरठ में रामायण सीरियल के 'राम' के खिलाफ सपा का 'गुर्जर कार्ड', क्या अरुण गोविल को टक्कर दे पाएंगे अतुल प्रधान?

आपको बता दें कि अतुल प्रधान सरधना सीट से विधायक हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता संगीत सोम को हराया था. इससे पहले सपा ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदलते हुए भानुप्रताप की जगह अतुल प्रधान को टिकट दिया था. ऐसे में एक बार फिर इस सीट से उम्मीदवार बदले जाने की खबर से अतुल प्रधान नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement

जयंत चौधरी ने साधा निशाना

सपा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदले जा रहे प्रत्याशियों के टिकट को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…" जाहिर तौर पर जयंत ने इस पोस्ट से अतुल प्रधान पर निशाना साधा है.

बृजेश पाठक बोले- सपा भ्रमित है

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भ्रमित है इनकी कोई नीति नहीं है, एजेंडा नहीं है, प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. इनकी गुंडई, आराजकता, भाई भतीजाबाद , दंगे इन सबसे जनता अब त्रस्त हो चुकी है. प्रथम चरण की आठ सीटें और द्वितीय चरण की 8 सीटें सभी पर भाजपा एक तरफा जीत रही है, आने वाले चरणों में भी80 में 80 बीजेपी जीत रही है. सपा भ्रमित हो चुकी है जनता के बीच कोई स्थान नहीं बचा है इसलिए टिकट बदल रहे हैं . जनता ने नकार दिया है सपा और कांग्रेस को, उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. बदायूं पर बोले केवल यादव चेहरा ही आगे आएगा , सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं, केवल परिवार के लोग यादव समाज खुद ठगा हुआ महसूस कर रहा है. यादव समाज जवाब देगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: सपा विधायक अतुल प्रधान की विधायकी खतरे में? संगीत सोम के आरोप पर HC ने भेजा नोटिस

अरुण गोविल को दिया बीजेपी ने टिकट

 मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा ने रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभा कर विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. आगरा सीट से पिछले दो बार से भाजपा के खाते में जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement