Advertisement

आजम खान के पास ऐसी कौन सी सियासी ताकत, जिसके सामने बेबस दिखते हैं अखिलेश

सपा को पहले मुरादाबाद सीट से सांसद एसटी हसन के नामांकन करने के बाद उम्मीदवार बदलना पड़ा और फिर पार्टी ने जेल में बंद आजम खान को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह दे दी. आजम खान के पास कौन सी ऐसी ताकत है जिसके सामने अखिलेश बेबस दिखते हैं?

अखिलेश यादव के साथ आजम खान: रामपुर और मुरादाबाद सीट पर बढ़ीं सपा के लिए मुश्किलें अखिलेश यादव के साथ आजम खान: रामपुर और मुरादाबाद सीट पर बढ़ीं सपा के लिए मुश्किलें
बिकेश तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में रामपुर और मुरादाबाद समेत यूपी की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इन दोनों ही सीटों पर विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) में सियासी घमासान मचा है. मुरादाबाद में सपा से पहले एसटी हसन ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. हसन के नॉमिनेशन के बाद रुचि वीरा ने भी सपा के सिंबल पर पर्चा भर दिया है. वहीं, रामपुर में सपा की जिला यूनिट ने पहले आजम खान के पत्र का हवाला देते हुए चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया और फिर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित मस्जिद के इमाम मोहिबुल्ला के बाद आसिम रजा ने भी नॉमिनेशन दाखिल कर दिया.

Advertisement

एसटी हसन अपना नामांकन वापस लेने को तैयार हैं तो वहीं आसिम रजा का नॉमिनेशन जांच के बाद निरस्त हो गया है. उम्मीदवारी की रार तो सुलझ गई है लेकिन सपा के भीतर का अंतर्द्वंद उजागर हो गया है. एक्टिव मोड में आई सपा ने जेल में बंद आजम को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है तो वहीं शिवपाल यादव के आजम को मनाने सीतापुर जेल पहुंचकर मुलाकात करने की भी चर्चा है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम को शामिल किया जाना उनके समर्थकों को यह संदेश देने की कोशिश बताया जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें उनके हाल पर नहीं छोड़ा है. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर आजम खान के पास ऐसी कौन सी सियासी ताकत है जिसके सामने अखिलेश यादव बेबस दिखते हैं?

Advertisement

यूपी की सियासत पर करीब से नजर रखने वाले लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि आजम खान सपा के ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें काबू कर पाना कभी भी आसान नहीं रहा है. आजम की स्ट्रेंथ यह है कि वह अच्छे वक्ता हैं और मुस्लिम समाज को एकजुट करने की क्षमता रखते हैं. मुस्लिम-यादव वोट बेस वाली पार्टी के पुराने और आजमाए हुए मुस्लिम चेहरे हैं. चुनावी मौसम में अखिलेश क्या, किसी भी पार्टी का मुखिया नहीं चाहेगा कि कोई नेता-कार्यकर्ता नाराज हो. मुस्लिम वोट पर आजम का होल्ड वैसा नहीं रहा जैसा कभी था, लेकिन चुनावी मौसम होने की वजह से ही अखिलेश मान-मनौव्वल की कोशिश करते दिख रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट की होती है. आजम के पास मुस्लिम वोट की ताकत है. आजम ऐसे नेता हैं जिनकी पैन यूपी स्वीकार्यता है. सपा में तमाम मुस्लिम नेता आए और गए, हैं भी लेकिन अपने समाज में आजम जैसी पैठ कोई नहीं बना पाया. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हुए एक के बाद एक करीब सौ मुकदमों, जेल जाने के बाद आजम अपने लोगों के बीच खुद को विक्टिम के तौर पर पेश करते रहे हैं और ऐसे समय में जब बसपा अग्रेसिव मुस्लिम पॉलिटिक्स कर रही है, सपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

Advertisement

आजम खान और उनके परिवार के साथ ही इरफान सोलंकी जैसे नेताओं पर सरकार के एक्शन के बाद मुस्लिम समाज में सपा को लेकर नाराजगी की बातें भी आती रही हैं. यह भी कहा जाता है कि मुस्लिम नेताओं पर एक्शन का जिस तरह से विरोध होना चाहिए था, सपा ने वैसा किया नहीं और इन नेताओं को अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया गया. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद से ही अखिलेश यादव डैमेज कंट्रोल के मोड में नजर आ रहे हैं.

मुस्लिम वोट की ताकत कितनी

उत्तर प्रदेश की कुल आबादी में मुस्लिम समाज की भागीदारी 20 फीसदी के करीब है. सूबे में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और इन 80 में से 30 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम समाज की तादाद अच्छी है. आजम खान की गृह लोकसभा सीट रामपुर के साथ ही सहारनपुर, मेरठ, कैराना, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, संभल, नगीना, बराइच, बरेली और श्रावस्ती समेत करीब दर्जनभर सीटों पर तो 30 फीसदी से भी अधिक मुस्लिम आबादी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की मऊ और आजमगढ़ सीट भी ऐसी सीटों की लिस्ट में शामिल हैं जिनके चुनाव नतीजे निर्धारित करने में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. आजमगढ़ उपचुनाव में सपा उम्मीदवार को करीब आठ हजार वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और तब बसपा के गुड्डू जमाली भी ढाई लाख से अधिक वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement